डब्बू अंकल की खुली किस्मत, बॉलीवुड फिल्मों में आने की हो रही है तैयारी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 June 2018 11:44:43

डब्बू अंकल की खुली किस्मत, बॉलीवुड फिल्मों में आने की हो रही है तैयारी

रातों-रात अपने फ्री स्टाइल डांस से पॉपूलर हुए डब्बू अंकल की किस्मत के दरवाजे खुल गए है। उन्होंने खुद भी कभी सोचा नहीं होगा कि उनका डांस उन्हें बॉलीवुड तक ले जायेगा। जी हां, आपने सही पड़ा डब्बू अंकल की लोकप्रियता इस हद तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है कि उन्हें अब कई टीवी शो के ऑफर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि डब्बू अंकल बहुत जल्द डांस रिएलिटी शो में नजर आ सकते हैं। 46 साल के डब्बू अंकल मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। न सिर्फ टीवी शो बल्कि सेलेब्रिटीज भी उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच कर रहे हैं। अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा तक ने अंकल के डांस वीडियो की खूब तारीफ की है।

बता दे, डब्बू अंकल ने बॉलीवुड स्टार्स सुनील शेट्टी से भी मुलाकात की है। उनकी साथ में एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। गोविंदा के गानों पर जमकर ठुमके लगाने वाले अंकल की तारीफ करने में गोविंदा भी पीछे नहीं रहे। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, 'उन्होंने जिस अंदाज में मुझ पर फिल्माए गानों पर परफॉर्म किया, वो शानदार था।' फेमस होने के बाद डब्बू अंकल आए दिन एक नया डांस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं और लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com