सनी लियोन की बायोपिक पर चली सिख समाज की तलवार
By: Megha Wed, 18 July 2018 1:19:26
भारतीय पोर्न स्टार सनी लियोन की बायोपिक आने वाली है। इस फिल्म में सनी की जिन्दगी से जुड़े उतार चढाव के बारे में बताया है। फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में फंसी हुई है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन पर बन रही फिल्म के नाम में 'कौर' शब्द के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई है और निर्माता सुभाष चंद्र को चेतावनी दी है कि वह या तो इस शब्द को फिल्म के नाम से हटा लें या फिर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
सुभाष चंद्र को लिखे पत्र में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "सनी लियोनी के जीवन पर आधारित 'करणजीत कौर - द अनटोलड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' फिल्म से सिख भावनाओं को गहरी चोट लगी है।" सिरसा ने कहा कि 'कौर' शब्द हर एक सिख महिला के नाम के पीछे लगता है, जिस के साथ उसे गुरु साहिब की तरफ से बख्शी अलग पहचान हासिल होती है। सिरसा ने कहा कि सनी लियोनी के नाम पर बनी फिल्म के नाम में कौर शब्द का प्रयोग उन्हें पब्लिसिटी स्टंट लगता है। उन्होंने कहा कि निर्माता खुद दुनियाभर में घूमते हैं, इसलिए उनको सिखों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने निर्माताओ से 'कौर' को हटाने की मांग की है।