पद्मावती विवाद : मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने बताया भंसाली को इस विवाद की जड़
By: Kratika Wed, 22 Nov 2017 12:06:51
फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी धमकी देने वाले समूहों की तरह दोषी हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के लिए इसके निर्माता संजय लीला भंसाली को समान रूप से दोषी ठहराते हुए कहा कि भंसाली को जनभावनाओं से खेलने की आदत हो गयी हैं।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि पद्मावती फिल्म में आवश्यक बदलाव किये बगैर उसे प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
फ़िलहाल,फिल्म को बॉलीवुड की हस्तियों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह 200 फीसदी इस फिल्म के साथ हैं।