बिकिनी में नजर आई CID की इंस्पेक्टर, तस्वीर हुई वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 July 2019 09:18:35

बिकिनी में नजर आई CID की इंस्पेक्टर, तस्वीर हुई वायरल

सीआईडी में सब इंस्पेक्टर ताशा का रोल निभा चुकी टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज इन दिनों अपनी बिकिनी फोटो के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी में मिरर सेल्फी फोटो शेयर की थी। सोशल मीडिया में उनकी ये तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में वो अपनी स्लिम बॉडी में बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही है। तस्वीर में मिनिमल मेकअप, मेसी बन उनको और भी खूबसूरत बना रहा है। फोटो शेयर करते हुए वैष्णवी ने कैप्शन लिखा- ''And so it is #trialroomselfies"।

View this post on Instagram

And so it is 👙 #trialroomselfies

A post shared by Vaishnavi (@vaishnavidhanraj) on

cid,vaishnavi dhanraj,vaishnavi dhanraj bikini photo,vaishnavi dhanraj viral photo,vaishnavi dhanraj instagram photo,vaishnavi dhanraj hot photo,vaishnavi dhanraj photo,vaishnavi dhanraj news in hindi,entertainment ,सीआईडी,टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज

वैष्णवी फिटनेस फ्रीक हैं। वो सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है। सीआईडी के अलावा वैष्णवी ना आना इस देस लाडो मे नजर आई थी। इस शो में उन्होंने डी-ग्लैम अवतार लिया था। उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

सीआईडी से पहले वो कसौटी जिंदगी की और करम अपना अपना में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सीआईडी से मिली।

cid,vaishnavi dhanraj,vaishnavi dhanraj bikini photo,vaishnavi dhanraj viral photo,vaishnavi dhanraj instagram photo,vaishnavi dhanraj hot photo,vaishnavi dhanraj photo,vaishnavi dhanraj news in hindi,entertainment ,सीआईडी,टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज

आखिरी बार वह जेनिफर विगेंट और हर्षद चोपड़ा स्टारर शो बेपनाह में नजर आईं थीं। 2012 में वैष्णवी ने मॉडल नितिन सारस्वत से शादी की थी। पर सिर्फ चार साल के बाद ही उनका तलाक हो गया। छोटे पर्दे पर कई सालो तक काम करने वाली वैष्णवी ने अब बॉलीवुड की तरफ रुख किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com