Cannes 2018: दीपिका पादुकोण का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 May 2018 09:13:22

Cannes 2018: दीपिका पादुकोण का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा

कॉन्स फिल्म फेस्टिवल को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं। मेट गाला इवेंट में अपने जलवे बिखरने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। बीती रात मेट गाला इवेंट में दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। रेड कार्पेट इवेंट में जाहिर मुराद की डिजाइन की हुई सफेद रंग की लेस गाउन में वह सिंपल और स्टाइलिश लग रही हैं। दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट इवेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'रॉक एंड रोल करने को तैयार हूं।' पर्सनल केयर कंपनी लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट लुक के लिए न्यूड मेकअप किया

सोशल मीडिया पर दीपिका के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी दीपिका अपने रेड कलर के गाउन से कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेरती नजर आईं थी। उस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई थी। वहीं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका ने वाइट टॉप और जींस में एक कैजुअल फोटो शेयर की थी, जो कि उन पर काफी सूट कर रहा था। इसके बाद एक और फोटो, जिसमें ज्योमेट्री पैटर्न ड्रेस में दीपिका काफी स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com