कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल में पहुंचीं ऐश्‍वर्या, बटरफ्लाई गाउन में बिखेरे जलवे, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 May 2018 00:30:24

कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल में पहुंचीं ऐश्‍वर्या, बटरफ्लाई गाउन में बिखेरे जलवे, देखे तस्वीरे

कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल के रेड कार्पेट दुन‍ियाभर की की ऐक्‍ट्रेसेस अपना जलवा बिखेरती हैं। वहीं, ऐसा माना जाता है कि जब तक यहां बॉल‍िवुड ऐक्‍ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्‍चन न पहुंचें, यह फेस्‍ट‍िवल अधूरा है। ऐश्‍वर्या राय कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल के सबसे कॉमन चेहरों में से एक हैं। अब एक बार फ‍िर उन्‍होंने साब‍ित कर द‍िया है कि वह क्‍यों अभी भी करोड़ों द‍िलों की धड़कन हैं।

cannes 2018,aishwarya rai,red carpet,michael cinco ,ऐश्‍वर्या राय,कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल

कांस 2018 के रेड कार्पेट पर अपनी पहली अपीयरेंस से ही ऐश्वर्या राय ने सबका दिल जीत लिया। नीले-जामुनी रंग की तीन मीटर लंबी इस ड्रेस को बनाने में 3000 घंटे लगे। इस ड्रेस में ऐश्वर्या का फिगर भी आकर्षक लग रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ग्रीक गॉडेस से की जा रही है। उनकी यह ड्रेस तितली से प्रेरित है। इस ड्रेस पर रेशम के धागों से कढ़ाई की गई है। इसके अलावा इस पर स्वरवोस्की क्रिस्टल्स का भी इस्तेमाल किया गया है। ऐश्वर्या राय की इस ड्रेस को इंटरनेशनल डिजाइनर Michael Cinco ने तैयार किया है।

cannes 2018,aishwarya rai,red carpet,michael cinco ,ऐश्‍वर्या राय,कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल

ऐश्वर्य लगातार 17 सालों से कान्स का हिस्सा बनी हैं। लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ वॉक किया। अभिनेत्री इस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

cannes 2018,aishwarya rai,red carpet,michael cinco ,ऐश्‍वर्या राय,कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल

उन्होंने ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्ते फरहानी अभिनीत व ईवा हुसोन निर्देशित 'लेस फिलेस दु सोलेइल' के लिए रेड कार्पोट पर वॉक किया। होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाए, स्मोकी आई मेकअप और खुले बालों में वह दिलकश लग रही थीं।

cannes 2018,aishwarya rai,red carpet,michael cinco ,ऐश्‍वर्या राय,कान्स फ‍िल्‍म फेस्‍ट‍िवल

ऐश्वर्य ने हाल में शुरू किए अपना इंस्टाग्राम पेज पर एक प्री-रेड कार्पेट वीडियो शेयर किया जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस पहने बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com