अपने कॉस्मेटिक ब्रैंड के लिए कस्टमर्स से सीधे जुड़ेगी सनी लियॉन

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 Aug 2018 12:44:14

अपने कॉस्मेटिक ब्रैंड के लिए कस्टमर्स से सीधे जुड़ेगी सनी लियॉन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी Sunny Leone एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने कॉस्मेटिक लाइन Cosmetic Range को लेकर, जिसके लिए उन्होंने कुछ खास प्लान किया है। दरअसल अपने कॉस्मेटिक लाइन के लिए सनी लियोनी पॉप-अप इवेंट होस्ट करने की तैयारी में हैं। बता दें कि पॉप-अप शॉप ऑनलाइन सौदागरों के लिए अपने टेम्प्ररी स्टोर के जरिए कस्टमर्स से सीधे-सीधे जुड़ने और उन तक पहुंचने का हाल के समय में हुआ सबसे प्रचलित तरीका है, हालांकि यहां यह भी बता दें कि इंडिया में यह बहुत ज्यादा प्रचलित नहीं।

खैर, अब खबर है कि सनी अपने इस ब्रैंड के लिए पॉप-अप इवेंट Pop Up Event होस्ट करने वाली हैं। सनी अपने इस आइडिया पर काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जहां अपने लेटेस्ट ब्रैंड के बारे में वह पर्सनली लोगों को बता पाएंगी।

इस बारे में सनी ने कहा कि इस तरह की चीजें लॉस ऐंजिलिस में काफी होती हैं, जहां सिलेब्रिटी ब्रैंड या कोई बड़ा ब्रैंड कुछ नया लेकर आता है, जिसके लिए मॉल या किसी खास एरिया में एक्सक्लूसिव पॉप अप (टेम्प्ररी स्टोर्स की तरह) की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि इसलिए वह भी अपने कॉस्मेटिक ब्रैंड के लिए पॉप-अप इेवेंट का आयोजन करने जा रही हैं और इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड भी हैं।

bollywood,sunny leone,pop up event,cosmetic brand ,बॉलीवुड,सनी लियॉन,कॉस्मेटिक लाइन

बता दे, सनी लियॉन केरल Kerala राज्य में आई बाढ़ से तबाह हुए जीवन और उजड़े आशियानों के पीड़ितों Kerala Flood की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जिसके तहत केरल के लोगों के लिए 1,200 किलो अनाज दान किया है। इसमें दाल Daal और चावल Rice शामिल है। बता दे, इससे पहले सनी लियान ने 5 करोड़ रुपये डोनेट Donate भी किए हैं। सनी लियोनी ने इसकी जानकारी इंस्टग्राम पोस्ट के जरिए दी और कहा कि हालांकि ये ज्यादा नहीं है और उम्मीद करती हैं कि वो वहां के लोगों के लिए और भी कुछ कर सकें लेकिन इससे कुछ लोगों के भोजन का प्रबंध तो हो सकेगा।

bollywood,sunny leone,pop up event,cosmetic brand ,बॉलीवुड,सनी लियॉन,कॉस्मेटिक लाइन

उन्होंने लिखा, ‘आज डेनियल वीबर और मैं आशा करते हैं कि केरल के कई लोगों को भोजन कराने में सक्षम हो सकेंगे, जिन्हें 1200 किलोग्राम (1.3 टन) चावल और दाल के साथ गर्म भोजन की जरुरत है। मुझे पता है कि वास्तव में उन्हें और भी जरुरत होगी और यह मेरी इच्छा है कि मैं और भी ज्यादा कर सकूं। मानवता के रुप में @_prat @suved @siddhanthkapoor आप लोगों ने लोगों को मदद पहुंचाकर बेहतरीन काम किया है। आप तुम महान हो!’ इसी के साथ सनी ने ये इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com