बचपन में ऐसी द‍िखती थीं जरीन खान, तस्‍वीरों में देखे कैसे बनीं बोल्‍ड एक्ट्रेस

By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 May 2018 1:21:44

बचपन में ऐसी द‍िखती थीं जरीन खान, तस्‍वीरों में देखे कैसे बनीं बोल्‍ड एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का जन्म आज ही के दिन 1987 को मुंबई के पठान परिवार में हुआ था। जरीन के माता-पिता अलग हो गए थे क्योंकि जरीन के पिता ने दो बेटियों की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था। जरीन खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2010 में वीर फ‍िल्‍म से सलमान खान के साथ की। ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद से जरीन खान का बोल्ड लुक देखने को मिला है। हाल ही में जरीन खान विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनने वाली हॉरर फिल्म '1921' में नजर आई थीं। ज़रीन बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं। जरीन खान ने कभी नहीं सोचा था क‍ि वो एक्‍टर बनेंगी। बॉलीवुड में आने से पहले जरीन पंजाबी फ‍िल्‍मों में काम करती थीं। यहां उन्‍हें को बतौर लीडिंग एक्ट्रेस सफलता पंजाबी फिल्म जट्ट जेम्स बांड से मिली।

कई फिल्मों में बोल्ड सीन देने वाली जरीन खान बचपन में भी काफी क्यूट थीं। चलिए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।

bollywood,zareen khan,zareen khan birthday ,बॉलीवुड,ज़रीन खान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com