क्या ‘जीरो’ से संभलेगा शाहरुख खान का करियर!

By: Geeta Wed, 05 Dec 2018 6:11:39

क्या ‘जीरो’ से संभलेगा शाहरुख खान का करियर!

पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर सफलता को तरस रहे रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपने बैनर तले बनी आनन्द एल.राय की फिल्म ‘जीरो (Zero)’ से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। उन्हें इस बात का विश्वास है कि उनकी यह फिल्म उन्हें एक बार फिर से बॉलीवुड का ‘किंग’ बनाने में कामयाब होगी।

शाहरुख की अन्तिम औसत सफल फिल्म आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘फैन’ रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद आई उनकी गौरी शिंदे की ‘डियर जिन्दगी’ ने 50 करोड़ का कारोबार किया। वैसे इस फिल्म की यह सफलता आलिया भट्ट के खाते में गई।

bollywood,zero,zero movie,Shah Rukh Khan,katrina kaif,anushka sharma ,बॉलीवुड,जीरो,जीरो मूवी,शाहरुख़ खान,कटरीना कैफ,अनुष्का शर्मा

शाहरुख की ‘जीरो’ 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। इस बजट को निकालने के लिए शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो सप्ताह तक राज करना होगा, जो कि मुश्किल है। उनकी फिल्म को केवल एक सप्ताह ही मिलेगा। 28 दिसम्बर को रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन होगा। जो उन्हें अपने सामने टिकने नहीं देगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com