फिल्म में रोल पाने के लिए वरुण धवन को करना पड़ा यह काम, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Nov 2018 1:56:44

फिल्म में रोल पाने के लिए वरुण धवन को करना पड़ा यह काम, वीडियो हुआ वायरल

फिल्‍म ‘कलंक (Kalank) ’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त चल रहे है वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने मस्त-मौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्‍टर वरुण धवन का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वरुण शर्टलेस होकर पंजाबी गाने पर थिरक रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ डायरेक्टर शशांक खेतान भी नजर आ रहे है लेकिन वो डांस नही कर रहे। इस वीडियो को शशांक ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं शशाकं खेतान के सामने वरुण धवन शर्टलेस होकर पंजाबी गाने में डांस कर रहे हैं। वहीं वरुण का यह कूल अंदाज इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है। शशांक खेतान ने बताया कि ऐसा डांस करने के बाद ही उन्हें रोल ऑफर हुआ है। बता दे, कलंक के बार वरुण 'रणभूमि' में नजर आएंगे। 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के डायरेक्टर शशांक खेतान ही धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'रणभूमि' का निर्देशन करने वाले हैं।

वहीं वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की पिछले दो फिल्म 'अक्टूबर' और 'सुई-धागा' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इन दिनों वह 'कलंक' फिल्म के लिए बॉडी फिटनेस मेंनटेन कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, कुणाल खेमू अहम किरदारों में दिखेंगे। इसके अलावा वरुण जल्द ही रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली ‘एबीसीडी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण के ऑपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com