वरुण धवन की फ‍िल्‍म 'अक्‍टूबर' का ट्रेलर र‍िलीज, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Mar 2018 4:09:33

वरुण धवन की फ‍िल्‍म 'अक्‍टूबर' का ट्रेलर र‍िलीज, देखे विडियो

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और इस फिल्म से डेब्यू कर रही एक्ट्रेस बनिता संधु की फिल्म 'अक्टूबर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। 2 मिनट 23 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर साफ है कि वरुण की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है। ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि यह एक साइलेंट लव स्टोरी है। इस फिल्म में वरुण का अवतार अलग नजर आ रहा है और वह कुछ खोए-खोए से दिख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है और फिल्म की कहानी जुही ने लिखी है। फिल्म में वरुण धवन का किरदार भी काफी अलग है। यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ख़बरों की माने तो वरुण किरदार में ढलने के लिए एक हफ्ते तक सोए नहीं थे। ऐसा डायरेक्टर शूजित ने उनसे कहा था ताकि वह अपने किरदार को पूरी तरह से जीवंत दिखा सकें। इस फिल्म में जिंदगी के कई शेड्स देखने को मिलेंगे। शूजित ने इस फिल्म के बारे में खुद कहा था कि यह रोमांटिक नहीं बल्कि प्यार को लेकर उठाए गए एक मजबूत कदम पर आधारित फिल्म है।

बता दें, फिल्म का नाम पूरी तरह से सटीक है। ट्रेलर को देख कहा जा सकता है कि इसमें विनटर्स को दिखाया गया है और दोनों की यह कहानी भी सर्दियों को दिखा रही हैं। शूजित सरकार के साथ यह वरुण की पहली फिल्म है। वहीं वरुण के फैन्स भी उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद करने वाले हैं और ट्रेलर में बनिता की एक्टिंग भी काफी अच्छी है। इस फिल्म को लेकर वरुण का कहना है कि यह लव स्टोरी डेट करना, किस करना और गले मिलने जैसी नहीं है और अब ट्रेलर देखने के बाद वरुण की यह बात एक दम साफ हो गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com