विवादों में घिरी वरुण की 'अक्टूबर', स्क्रिप्ट चोरी का लगा आरोप

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 11:36:01

विवादों में घिरी वरुण की 'अक्टूबर', स्क्रिप्ट चोरी का लगा आरोप

हाल ही में रिलीज़ हुई वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है इसके साथ साथ फिल्म के साथ एक विवाद और जुड़ गया है। एक एडिटर और फिल्मकार हेमल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक पोस्ट में फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है। फ़िल्मकार ने दावा किया कि निर्देशक शूजित सरकार की 'अक्टूबर' मराठी फिल्‍म 'आरती- द अननॉन लव स्‍टोरी' की कॉपी है। इस मराठी फिल्म का निर्देशन सारिका माने ने किया है।

वही सारिका मेने ने भी दावा किया है है कि शूजीत की अक्टूबर उनकी 2017 में आई मराठी फिल्म आरती के समान है जो कि एक लव स्टोरी है। सारिका मेने ने एक प्रमुख समाचार एजेंसी को बताया, “जब अक्टूबर का ट्रेलर रिलीज हुआ था, मुझे महसूस हुआ था कि यह वैसा ही होगा, जैसा मैं सोच रही थी। जब फिल्म रिलीज हुई और मैंने इसे देखा, तो यह 90 प्रतिशत वैसी ही थी। शूजीत एक सम्मानित व्यक्ति हैं। मैंने उनकी फिल्म ‘पिकू’ और ‘विकी डोनर’ देखी है, मुझे लगा उनके पास नई कहानी लिखने की सोच है लेकिन मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने ऐसा किया।” सरिका ने अखिल भारतीय मराठी चित्रत महा मंडल के साथ शिकायत दर्ज कराई है।

कहानी चोरी के बारे में, अक्टूबर के निर्माताओं ने एक बयान जारी किया है, “हम समझते हैं कि हमारी फिल्म अक्टूबर के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के कुछ आरोप हैं। हम क्रिएटिव लोग हैं और हम अपने काम और टीम पर पूरा विश्वास हैं। हमने फिल्म “आरती” के बारे में नहीं सुना है और न ही हमारे पास इस मामले की पूरी जानकारी है। हम फिल्म निर्माताओं की भावनाओं के प्रति संवेदनशील हैं।”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com