अक्टूबर : बॉक्स ऑफिस - दूसरा दिन कमाई में 48.21% की ग्रोथ, कमाए इतने करोड़ रूपये

By: Priyanka Maheshwari Sun, 15 Apr 2018 2:08:57

अक्टूबर : बॉक्स ऑफिस - दूसरा दिन कमाई में 48.21% की ग्रोथ, कमाए इतने करोड़ रूपये

वरुण धवन और बनिता संधू स्टारर फिल्म ‘अक्टूबर‘ ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद फिल्म ने शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया। वैसे उम्मीद यह लगाई जा रही थी कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ का बिज़नस कर लेगी लेकिन पहला दिन इस फिल्म के लिए उम्मीद से कम रहा।

परन्तु इस फिल्म के दूसरे दिन के कमाई की बात कि जाये तो इसमें 48.21% की ग्रोथ आई है जो काफी काबिले तारीफ है। शनिवार को फिल्म के खाते में 7.47 करोड़ रुपये आए हैं। निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' ने शुरुआती दो दिन में 12.51 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली है।

जिस हिसाब से दूसरे दिन इस फिल्म कि कमाई में उछाल आया है उससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि रविवार का दिन भी इस फिल्म के लिए अच्छा रहने वाला है। उम्मीद है यह फिल्म रविवार को तक़रीबन 10-11 करोड़ के बीच में कमाई कर सकती है। जैसा कि रिलीज़ से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म अपने पहले तीन दिन में 20-25 करोड़ का कारोबार कर लेगी। तीन दिन में यह फिल्म यह आकडा आसानी से छु लेगी। बता दें, फिल्म 35-40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।

bollywood,varun dhawan,october,october box office collection,box office collection,october movie,october films,october songs,download october ,बॉलीवुड,वरुण धवन,अक्टूबर

बता दें कि इस फिल्म में वरुण के अपोजिट बनिता संधू है। बनिता ने इस फिल्म के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म से पहले बनिता डबलमिंट के एड में नजर आ चुकी है। फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। इस फिल्म में वरुण डेन और बनिता शिउली के किरदार में दिखे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com