‘अक्टूबर’: सोमवार को 80 प्रतिशत की गिरावट

By: Geeta Tue, 17 Apr 2018 1:48:35

‘अक्टूबर’: सोमवार को 80 प्रतिशत की गिरावट

गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई वरुण धवन और बनिता संधू अभिनीत शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ के कारोबार में सोमवार को 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.74 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन सोमवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.70 करोड़ का कारोबार किया। रविवार और सोमवार के कारोबार में 5.04 करोड़ का अन्तर रहा है। यह वरुण धवन की पिछली फिल्मों के सोमवार के कारोबार से खासा कम रहा है।

ज्ञातव्य है कि इस फिल्म ने प्रदर्शन के दिन 13 अप्रैल को 5.04 करोड़, शनिवार को 7.47 करोड़ और रविवार को 7.74 करोड़ का कारोबार किया था। सोमवार के 2.70 करोड़ के कारोबार को मिलाकर अब तक यह फिल्म चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर 22.95 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट प्रचार व प्रिंट सहित 40 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे में सफल होने के लिए उसे बॉक्स ऑफिस पर कम से 60 से 80 करोड़ का कारोबार करना आवश्यक है, जिसकी उम्मीद कम नजर आती है। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 9 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते ‘अक्टूबर’ के शोज व सिनेमाघरों में कमी हो जाएगी। उसके बाद इसका कारोबार बहुत ज्यादा प्रभावित होगा। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आँकड़े को छूने में सफल हो पायेगी या यह फिर वरुण धवन के करियर की पहली असफल फिल्म होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com