सुई धागा Celeb Review: ‘ममता-मौजी’ के संघर्ष की दास्तान देख बी-टाउन के कई सेलेब्स का यह था रिएक्शन, ट्विट कर करी जमकर तारीफ
By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Sept 2018 09:23:55
आज सिनेमाघरों में वरुण धवन Varun Dhawan और अनुष्का शर्मा Anushka Sharma की नई फिल्म 'सुई धागा Sui Dhaaga' सिनेमाघरों में दस्तख देने वाली है। अपनी घोषणा के समय से सुनियोजित तरीके से प्रचारित की गई इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फिल्म को देश के 2500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है। सिनेमाई परदे पर वरुण धवन Varun Dhawan और अनुष्का शर्मा Anushka Sharma ने अपने करियर में कमोबेश हर फिल्म सफल दी है। इस फिल्म की सफलता को लेकर यह दोनों सितारे आशान्वित नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अनुष्का और वरुण ने इस फिल्म का प्रमोशन लगभग देश के 10 शहरों में जाकर किया और इस दौरान दोनों वहां के बुनकरों से मिले और उनके टैलेंट को सलामी दी। लखनऊ से लेकर कोलकाता, दिल्ली से लेकर जयपुर हर जगह लोग वरुण और अनुष्का के सुई धागा वाले रंग में रंगे नजर आए। इन दोनों सितारों को उम्मीद है कि ‘सुई धागा’ अपनी विषय-वस्तु, निर्देशन, गीत-संगीत और उनके अभिनय के बूते पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब होगी। साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
बीती रात ही इस फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वरुण और अनुष्का ने खास अंदाज में शिरकत की। जहां अनुष्का विराट कोहली के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची वहीं सुई धागा के मौजी यानि की वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा को लेकर अपनी फिल्म देखने आए। बता दें कि इस दौरान टीवी से लेकर बी-टाउन के कई सेलेब्स ने इस फिल्म को देखा है तो आइए नजर डालते है कि सभी को ये फिल्म कैसी लगी है?
फिल्म की कहानी की बात करे तो यह एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी है। (वरुण धवन) मौजी पत्नी (अनुष्का शर्मा) ममता संग अपने सपनों की दुनिया को सच करने निकल पड़ता है। ममता और मौजी दोनों की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। मौजी जहां काम करता है वह काम और जगह दोनों ममता को थोड़ी-अजीब लगती है। ऐसे में ममता मायूस हो जाती है। ममता मौजी को अपना खुद का कुछ करने के लिए कहती है। मौजी एक टैलेंटेड व्यक्ति है जिसके बाप-दादा कारीगरी जानते थे। ऐसे में मौजी और ममता दोनों मिलकर सिलाई का काम शुरू करते हैं। अपने काम को दोनों मिलकर कड़ी मेहनत के साथ करते हैं और सफल होते हैं। इस बीच उनके जीवन में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। लेकिन मौजी ममता हर दिक्कत को हंसते-मुस्कुराते पार कर जाते हैं। फिल्म में वरुण का लुक बेहद आम है। वरुण के लुक को एक व्यक्ति (पेशे से दर्जी) को देख कर दिया गया। फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ में कपड़ों की सिलाई करने वाले व्यक्ति को देख कर वरुण को ये गेटअप दिया गया।
डायरेक्टर शरत कटारिया की फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ में नूर नाम के टेलर ने गारमेंट्स मेकर के तौर पर काम किया। यही वह टेलर हैं जो कि वरुण के किरदार ‘मौजी’ के लुक की इंस्पिरेशन हैं।
Just saw #SuiDhaagaMadeInIndia @Varun_dvn PERFECT mauji!! Wat a performer..@AnushkaSharma u r another level boss!! Fell in love with mauji and mamta...@Sharatkatariya great job... all the best team...
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) September 27, 2018
Just Watched #SuiDhaaga Such an Honest Film!! With such super Fine Performances!! Absolutely Amazing Haaste Haaste Rulayegi aapko!! @Varun_dvn Bhaiii Tune Fatte Chak diye.. One of your Finest Performance Till Date.. Soo Soo Good!! Biiiiiggg Punjabi Jappi To You Bhaii!! ❤️❤️
— Varun Sharma (@varunsharma90) September 27, 2018
Just saw #SuiDhaaga ...I loved it , simple and nice ..Brilliant performances by @Varun_dvn and @AnushkaSharma ..u guys are #Mauji and #Mamta ...@Sharatkatariya sir 👍👍👍
— hitentejwani (@tentej) September 27, 2018
Watched #suedhaga and loved it ! @Varun_dvn is so good as MAUJI and @AnushkaSharma I am a Fan . It was such a tough one to pull this off . Kudos . All the best team !!!!
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) September 27, 2018
#suidhaaga is a must watch . A big congratulations to @anushkasharma @varun_dvn and the entire team . Mamta and Mauji #sabbadhiyahai 👍 https://t.co/28IGPKmENt
— zaheer khan (@ImZaheer) September 27, 2018
#SuiDhaga is a simple adorable film with a very strong message... its honest and absolutely loveable... the writing and performances are outstanding... super job @Sharatkatariya and #ManeeshSharma ... @Varun_dvn @AnushkaSharma
— Shashank khaitan (@ShashankKhaitan) September 27, 2018
वरुण-अनुष्का के लिए जरूरी है ‘सुई धागा’ की सफलता
इन दोनों ही सितारों की पिछली फिल्में ‘अक्टूबर’ और ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। वरुण धवन की सफलता का प्रतिशत लगभग 99 प्रतिशत है। उनके 7 साल के करियर में एक मात्र ‘दिलवाले’ ऐसी निकृष्ट फिल्म रही है, जिसे दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया था। हालांकि शाहरुख खान और काजोल ने इसमें मुख्य भूमिका अभिनीत की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वरुण धवन की इस फिल्म ने निकृष्ट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
वहीं दूसरी ओर अपने 10 साल के करियर में अनुष्का शर्मा ने सफलता के साथ असफलता का स्वाद भी चखा है। उनके द्वारा निर्मित उनकी पिछली फिल्म ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई थी। हालांकि इस फिल्म ने सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल अधिकारों के जरिए अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त कर ली थी।
डीएनए के मुताबिक, वरुण कहते हैं- नूर मेरे 3 महीने तक ट्रेनर बनकर रहे। उन्होंने इस किरदार को निभाने में मेरी बहुत मदद की। मैं उनकी हर बात मानता था। वह मुझे छोटी-छोटी बाते सिखाते। उन्होंने मुझे सिलने की कला सिखाई। साथ ही मुझे स्क्रीन पर असल का टेलर बनने में बहुत मदद की। ‘सुई धागा’ में जो भी दिख रहा है वह सब असल दिखाया गया है। ऐसे में ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इसी के जरिए वह हमें बहुत प्यार दे रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि लोगों को मेरा लुक फिल्म में बहुत पसंद आया। इसका सारा क्रेडिट दर्शन को जाता है। वहीं नूर ने मेरे इस कैरेक्टर पर अपनी एक खास छाप छोड़ी है।’