सफल हुई हेट स्टोरी-4, दर्शकों के तरसी 3 स्टोरीज, दिल जंगली

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Mar 2018 2:56:27

सफल हुई हेट स्टोरी-4, दर्शकों के तरसी 3 स्टोरीज, दिल जंगली

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। छोटे बजट और छोटे सितारों से सजी इन तीनों फिल्मों के एक साथ बॉक्स ऑफिस पर आने के कारण दर्शक बंट गए, जिनमें बाजी मारी निर्देशक विक्रम पांड्या की हेट स्टोरी-4 ने। इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली और इसने 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

bollywood,urvashi rautella,hate story 4,3 storeys,dil juunglee,box office,box office collection ,बॉलीवुड,हेट स्टोरी-4,बॉक्स ऑफिस,3 स्टोरीज, दिल जंगली

फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 3 स्टोरीज को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू दिए हैं लेकिन दर्शकों को यह फिल्म कुछ समझ नहीं आई। दर्शकों का इस फिल्म को लेकर कहना था कि बीच-बीच में फिल्म देखते हुए ऐसा महसूस हुआ जैसे हम डॉक्यूमेंट्री देख रहे हैं, वैसे भी फिल्म की गति काफी धीमी है। दर्शकों द्वारा दी जा रही यह प्रतिक्रिया फिल्म के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।

bollywood,urvashi rautella,hate story 4,3 storeys,dil juunglee,box office,box office collection ,बॉलीवुड,हेट स्टोरी-4,बॉक्स ऑफिस,3 स्टोरीज, दिल जंगली

तापसी पन्नू और साकिब अली जैसे कुछ चर्चित सितारों को लेकर जैकी भगनानी द्वारा बनाई गई ‘दिल जंगली’ को दर्शकों को सिरे से खारिज कर दिया है। कमजोर कथानक पर बेदम निर्देशन और अदायगी ने इसे पूरी तरह से दर्शकों की नजरों में गिरा दिया। फिल्म देखकर निकले दर्शकों का कहना था कि इससे अच्छा तो हम सोनू के टीटू की स्वीटी को दुबारा देखते तो मजा आ जाता।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com