मिला था बागी-2 का प्रस्ताव, कहा बेरोजगार रहूंगा लेकिन खलनायक नहीं बनूंगा

By: Geeta Wed, 28 Mar 2018 08:28:25

मिला था बागी-2 का प्रस्ताव, कहा बेरोजगार रहूंगा लेकिन खलनायक नहीं बनूंगा

साजिद नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान निर्देशित फिल्म बागी-2 का 30 मार्च को प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस बहुत ज्यादा आशान्वित है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म पहले सप्ताह में 65 से 70 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। साथ पहले तीन दिन में 50 करोड़ का कारोबार करके वर्ष की दूसरी सबसे तेज गति से कमाई वाली फिल्म होगी।

इस फिल्म से राजबब्बर और स्मिता पाटिल के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर अपना करियर फिर से शुरू करने जा रहे हैं। बागी-2 में वे खलनायक हैं। कहा जा रहा है इसके बाद उनका करियर सरपट दौडऩे लगेगा। इस फिल्म के लिए वे पहली पसन्द नहीं थे। खलनायक के लिए निर्देशक अहमद खान की पहली पसन्द उपेन पटेल थे, लेकिन उन्होंने फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया उसके बाद प्रतीक बब्बर को इसके लिए कास्ट किया गया।

bollywood,uper patel,tiger shroff,baaghi 2,prateik babbar,baaghi 2 movie,baaghi 2 film,baaghi 2 songs,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,उपेन पटेल,टाइगर श्रॉफ,बागी 2,प्रतीक बब्बर

बागी-2 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अतिरिक्त इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा जैसे बेहतरीन कलाकार अदाकारी करते दिखेंगे। दर्शक भी इस फिल्म का ट्रेलर को देखने के बाद काफी उत्साहित हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब यह फिल्म सिनेमाघरों में लगेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com