सलमान खान की हीरोइन का मजाक बनाना भारी पड़ा उदय चोपड़ा को, यूजर्स बोले- 'रात की उतरी नहीं क्या'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 June 2018 1:05:55

सलमान खान की हीरोइन का मजाक बनाना भारी पड़ा उदय चोपड़ा को, यूजर्स बोले- 'रात की उतरी नहीं क्या'

सलामान खान का आगामी फिल्म रेस-3 का ट्रेलर ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रेस्पोंस मिला है लेकिन ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होने लग गया है। कुछ लोग इस ट्रेलर में कमियां निकाल कर इसको ट्रोल कर रहे है।

इनमें सबसे ऊपर रखा गया है डेजी शाह का बोला हुआ 'बिजनेस डायलॉग।' जी हां इस डॉयलॉग के चलते डेजी को खूब वायरल किया जा रहा है। जिसमें डेजी ने कहा है ''हमारा बिजनेस सिर्फ हमारा बिजनेस है, आपका नहीं।'' डेजी के इस डायलाग पर कई तरह के जोक्स बन गए है।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 movie,uday chopra,daishy shah,race 3 dialogue,race 3 songs,download race 3 movie ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,उदय चोपड़ा,डेजी शाह

एक्टर उदय चोपड़ा ने भी डेजी शाह के इस डायलॉग पर ट्वीट किया है। उदय ने अपनी ट्विटर आईडी पर लिखा, मेरी मां मेरी मां हैं, लेकिन सिर्फ मेरे पापा की वजह से हैं। इसी तरह मेरे पापा मेरे पापा हैं सिर्फ मेरी मां की वजह से। ये सुनने में वाहियात है लेकिन ऐसा नहीं है। उदय के इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

दरअसल, उदय डेजी का मजाक बनाने चले थे लेकिन अपने इस ट्वीट पर उल्टा वे खुद ट्रोल होने लग गए है। अब डेजी का यह डॉयलॉग से ज्यादा लोग उदय के ट्वीट को निशाने पर लेकर मजाकिया अंदाज में ट्विट कर रहे हैं।

एक यूजर ने उन्हें सीधे-सीधे लिख दिया कि रात की उतरी नहीं क्या..? आपकी जानकारी के लिए बता दें उदय काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। उनकी पिछली फिल्म धूम 3 थी। फिल्म रेस 3 की बात करें तो फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस डेजी शाह और अनिल कपूर हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com