वरुण धवन और आलिया भट्ट की 'कलंक' के सेट पर दो सांपों की एंट्री, शूटिंग छोड़ भागने लगे लोग

By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 May 2018 3:35:17

वरुण धवन और आलिया भट्ट की 'कलंक' के सेट पर दो सांपों की एंट्री, शूटिंग छोड़ भागने लगे लोग

पिछले कुछ दिनों से करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'कलंक' किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी हुई है। करण के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हुए अभी 4 दिन हुए है इस बीच खबर है की फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। सोमवार को 'कलंक' के सेट पर आलिया भट्ट और वरुण धवन शूटिंग कर रहे थे, लेकिन शूटिंग पर अचानक आए इन दो सांपों के चलते तुरंत शूटिंग रोकनी पड़ गई।

दरअसल सोमवार शाम जब वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर दो सांप दिखाई दिए। जिसे बाद सेट पर अफरा-तफरी मच गई। जिस वजह से शूटिंग रोक दी गई। सैट पर मौजूद लोगों ने सांप को उठाकर जंगल में छोड़ दिया है। शूटिंग से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'ऐसे में टीम इस घटना के बाद एक्‍टर्स की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रख रही है। सोमवार को सेट पर काफी हलचल थी, क्‍योंकि यह सांप काफी बड़े थे और इसी के चलते तुरंत शूटिंग रोक दी गई।'

निर्देशक अभिषेक वर्मा की इस फिल्‍म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्‍हा, संजय दत्त और आदित्‍य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com