अक्षय कुमार ने चलाया ऑटो, पीछे की सीट पर बैठी ट्विंकल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Mar 2018 4:09:15

अक्षय कुमार ने चलाया ऑटो, पीछे की सीट पर बैठी ट्विंकल

साइकिल चलातें हुए तो आपने अक्षय कुमार को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पैडमैन में देखा होगा लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार ऑटो चलातें हुए दिखाई दे रहे है। यह पढ़ कर आप सोच रहे होंगे हम अक्षय कि कोई नई फिल्म कि बात कर रहे है लेकिन अक्षय फिल्म में नहीं असलियत में ऑटो चला रहे है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अक्षय कुमार ऑटो ड्राइवर की जगह और पीछे की सीट पर खुद ट्विंकल बैठी हुईं हैं। ट्विंकल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा परफेक्ट संडे, सुबह 4 बजे उठकर दो घंटे बिना किसी रुकावट के लिखना, उसके बाद अपने कुत्ते के साथ एक लंबी वॉक पर जाना। सबसे बेहतरीन अपने क्यूट रिक्शा ड्राइवर के साथ ड्राइव पर जाना।

बता दें अक्षय कुमार अकेले ऐसे अभिनेता हैं जो वर्ष में तीन से चार 100 करोड़ी फिल्में देते हैं। पिछले दो साल में 5 लगातार 100 करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार अब फिल्म हिट होने की गारंटी बन चुके हैं। लम्बे अरसे से उन्होंने कोई असफल फिल्म नहीं दी है। हाँ यह जरूर है कि उन्होंने इस दौरान—बेबी, नाम शबाना और गब्बर इज बैक—ऐसी फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में तो सफलता प्राप्त नहीं की लेकिन यह तीनों फिल्में सुपर हिट की श्रेणी में जरूर शामिल हुई थी। इसी के चलते बॉलीवुड ने इस वर्ष अक्षय कुमार पर लगभग 750 करोड़ का दांव लगा रखा है।

वही पैडमैन की सफलता के बाद अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म केसरी की शूटिंग में लग गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट से ट्विटर पर फोटो शेयर की है। उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा हैः "आज सेट पर मासूम मुस्कानें। भारत की कुछ महान लड़ाइयों में से एक, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित केसरी में ये मासूम अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com