सिनेमाघर के बाहर 1100 की भीड़, लौटेगा सिंगल थिएटर का जमाना

By: Geeta Thu, 29 Mar 2018 12:05:59

सिनेमाघर के बाहर 1100 की भीड़, लौटेगा सिंगल थिएटर का जमाना

'हासिल', 'पानसिंह तोमर' और 'बुलैट राजा' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक तिग्मांशु धूलिया इन दिनों लखनऊ में ‘मिलन टाकीज’ नामक एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ की जोड़ी बनाई गई है। पिछले पाँच साल से यह फिल्म बॉलीवुड में चर्चा पा रही है।

पहले इस फिल्म में इमरान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थी। बाद में फिल्म से शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना और श्रद्धा कपूर का नाम जोड़ा गया। लेकिन अब अन्त में पांच साल बाद जाकर यह अली फजल के साथ शुरू हो पायी है।

हाल ही में लखनऊ में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दिए अपने एक साक्षात्कार में तिग्मांशु ने अपनी फिल्म के बारे में कहा, ‘यह एक रोमांटिक प्रेम कहानी है, जो बाकी फिल्मों से हटके है। यह उस समय की कहानी है जब मोबाइल फोन कम हुआ करते थे और प्यार अधिक हुआ करता था। इसकी कहानी मैंने पानसिंह तोमर के समय ही सोच ली थी और लिखना शुरू कर दी थी। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।’

इस फिल्म के शीर्षक को लेकर काफी चर्चा होती रही है। अपनी फिल्म के शीर्षक के बारे में उन्होंने कहा, ‘फिल्म का नाम मिलन टाकीज इसलिए है क्योंकि कई छोटे शहरों में मैंने ऐसे थिएटर देखे हैं जिनका नाम मिलन है। यह नाम फिल्म की कहानी के साथ भी जुड़ता है। मिलन टॉकीज एक सिंगल सिनेमाघर है, जिससे फिल्म की कहानी भी जुड़ी हुई है। मुझे लगता है कि बहुत जल्द सिंगल थिएटर वाला जमाना लौटेगा और दर्शक सिंगल थिएटर में जाकर फिल्में देखना पसन्द भी करेंगे।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com