टाइगर बने एक्शन निर्देशक, ऋतिक के लिए डिजाइन किए स्टंट

By: Geeta Fri, 28 Dec 2018 1:56:12

टाइगर बने एक्शन निर्देशक, ऋतिक के लिए डिजाइन किए स्टंट

पिछले दिनों से टाइगर श्रॉफ काफी सुर्खियों में हैं। उनकी आगामी फिल्म बागी-3 की घोषणा हो गई है और इसके साथ ही यह समाचार भी आया कि टाइगर श्रॉफ को लेकर मोर्टल कॉम्बेट सीरीज के निर्माता एक एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं। वहीं बॉलीवुड के गलियारों में अब इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों के एक्शन दृश्य खुद ही डिजाइन करने लगे हैं।

इस बात की जानकारी यशराज बैनर तले बन रही फिल्म से आई है, जिसमें टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे हैं। इसमें पहली बार दोनों साथ नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक टाइगर ने इस फिल्म के कुछ स्टंट खुद डिजाइन किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऋतिक के लिए भी स्टंट डिजाइन किए हैं। आदित्य चोपडा निर्मित यह फिल्म बडे भव्य स्तर पर बनाई जा रही है, जिसमें बेहतरीन एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।

bollywood,tiger shroff,Hrithik Roshan,baaghi 3 ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,ऋतिक रोशन

वहीं पिछले दिनों समाचार थे कि वर्ष 2018 में बागी-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले टाइगर श्रॉफ को लेकर हॉलीवुड वाले एक एक्शन फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। ‘मोर्टल कॉम्बेट’ सीरीज के निर्माताओं से टाइगर श्रॉफ की बात चल रही है। बताया जाता है कि टाइगर स्वयं भी इस फिल्म में रुचि ले रहे हैं। इस फिल्म के बजट के बारे में कहा जा रहा है कि यह 500 करोड से ज्यादा के बजट में बनेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा टाइगर और निर्माताओं के बीच काम को लेकर सहमति बनती है तो यह पहला मौका होगा जब किसी बॉलीवुड सितारे को लेकर हॉलीवुड वाले किसी एक्शन फिल्म का निर्माण करेंगे। हॉलीवुड का कहना है कि टाइगर श्रॉफ का एक्शन हॉलीवुड सितारों को पीछे छोडने में कामयाब है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com