इसी महीने तय होगी ‘बागी-3’ की नायिका, दिशा पटानी मजबूत दावेदार

By: Geeta Sun, 01 Apr 2018 08:18:15

इसी महीने तय होगी ‘बागी-3’ की नायिका, दिशा पटानी मजबूत दावेदार

हाल ही में प्रदर्शित हुई साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया हुआ है। इस फिल्म से उम्मीदें तो बहुत थी लेकिन यह उम्मीदों से दोगुना ज्यादा सफल होगी इसकी आशा किसी को नहीं थी। इस फिल्म के तीसरे भाग की घोषणा बागी-2 के ट्रेलर लांच के दौरान कर दी गई थी। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा है कि उनकी टीम ‘बागी 3’ की मुख्य अभिनेत्री का नाम तय करेगी और महीने भर के अंदर इसकी घोषणा हो जाएगी।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,baaghi 3,disha patani,baaghi 3 movie,baaghi 2 songs,baaghi 2 movie,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,बागी 2,बागी 3,दिशा पटानी

नाडियाडवाला ने यह टिप्पणी गुरुवार की शाम ‘बागी 2’ की विशेष स्क्रिनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में की। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा है कि ‘बागी 3’ में दिशा पटानी व टाइगर श्रॉफ फिर से नजर आएंगे। नाडियाडवाला से जब ऐक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बागी 3 की स्क्रिप्ट पर अभी काम हो रहा है और महीने भर के भीतर हमें इसका पता चल जाएगा और तब हम इसकी घोषणा करेंगे।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,baaghi 3,disha patani,baaghi 3 movie,baaghi 2 songs,baaghi 2 movie,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,बागी 2,बागी 3,दिशा पटानी

नाडियाडवाला ने बागी 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ‘बागी 3’ की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में मैंने बागी 3 की घोषणा बागी 2 के ट्रेलर से पहले अपनी टीम के बीच की थी। मैं बागी 2 की रिलीज से पहले निर्देशक व पूरी टीम को आत्मविश्वास देना चाहता था। मुझे यकीन है कि दर्शक बागी 2 को पसंद करेंगे और हमारी तीसरी सीरीज बनाने में मदद करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com