‘बागी-2’: 4थे सप्ताह में, कमाई 250 करोड़

By: Geeta Thu, 19 Apr 2018 12:44:56

‘बागी-2’: 4थे सप्ताह में, कमाई 250 करोड़

संजय लीला भंसाली निर्देशित और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर अभिनीत ‘पद्मावत’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़ें को छूने वाले टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी अभिनीत और अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘बागी-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है। अपने 21 दिन के सफलतम सफर इस फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। यह टाइगर श्रॉफ की पहली ऐसी फिल्म रही है जिसने 100 और 200 करोड़ी क्लब में प्रवेश किया है। यह फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धुंआदार कमाई कर रही है। अब तक ‘बागी 2‘ ने देशभर में कुल 205.20 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने लगभग 45 करोड़ का कारोबार किया है। वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने कुल 250.20 करोड़ की कमाई कर ली है।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,baaghi 2 box office collection,baaghi 2 songs,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,बागी 2

‘बागी-2’ ने ‘पैडमैन’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘रेड’ जैसी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके अलावा इस फिल्म ने ‘जब तक है जान’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों के वल्र्डवाइड कलेक्शन को भी पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी-2’ के बाद रानी मुखर्जी अभिनीत ‘हिचकी’, इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ और वरुण धवन की ‘अक्टूबर’ फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है, लेकिन इन फिल्मों का टाइगर श्रॉफ की फिल्म पर कोई असर नहीं दिखा। फिल्म का निर्देशन जाने माने कोरियोग्राफर अहमद खान ने किया है। अहमद इससे पहले ‘लकीर’ और ‘फूल एंड फाइनल’ जैसी फिल्में बना चुके है। यह दोनों फिल्में बहुसितारा होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com