सिंगल स्क्रीन ‘हाउसफुल’, कर्मचारियों ने बाँटी मिठाई

By: Geeta Sun, 01 Apr 2018 00:20:03

सिंगल स्क्रीन ‘हाउसफुल’, कर्मचारियों ने बाँटी मिठाई

बागी-2 के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही देश भर के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में इस फिल्म को अपने यहाँ प्रदर्शित करने की होड़ मच गई थी। इस फिल्म को लेकर वितरकों के पास एकल सिनेमाघर वाले पहुंचने लगे थे। फिल्म वितरकों ने भी ट्रेलर के बाद महसूस किया था कि यह फिल्म एकल सिनेमा पर दर्शकों को बार-बार खींच कर लाने में सफल होगी। पहले दिन इस फिल्म ने एकल सिनेमाघरों में जो भीड़ जुटाई उससे सिनेमाघर कर्मचारी खुशी से फूले नहीं समाए हैं। पहले दिन जबरदस्त कमाई करने वाली इस फिल्म की चौतरफा तारीफ से एकल सिनेमाघरों में दर्शकों का प्रतिशत दोगुना हो गया और इस भीड़ को देखकर सिनेमाघर कर्मचारियों ने खुशी में झूमते हुए मिठाईयाँ बाँटी हैं।

bollywood,baaghi 2,tiger shroff,baaghi 2 movie,baaghi 2 films,baaghi 2 songs,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,टाइगर श्रॉफ

‘बागी 2’ ऐसी फिल्म है जिसे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहर के सिनेमाघर वाले अपने थिएटर में लगाना पसंद करते हैं। ऐसी फिल्मों के जरिये वो दर्शक सिनेमाघर लौटता है जो इन दिनों रूठा हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि जो फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं वो सफल नहीं हैं। इस वर्ष की तिमाही में सफलता का प्रतिशत अच्छा रहा है। पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, पैडमैन, रेड, हिचकी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पाई है। लेकिन इन फिल्मों को वो दर्शक नहीं मिला जो आम फार्मूला फिल्मों को देखना और सफल बनाना पसन्द करता है। इन फिल्मों की सफलता सीमित शहरों और मल्टीप्लेक्स तक ही सीमित है, लेकिन ‘बागी 2’ ऐसी फिल्म है जिसे सभी जगह समान रूप से सफलता मिलेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com