बागी 2 : बॉक्स ऑफिस बम्पर ओपनिंग 12 करोड़, तीन दिन 50 करोड़

By: Geeta Thu, 29 Mar 2018 5:26:07

बागी 2 : बॉक्स ऑफिस बम्पर ओपनिंग 12 करोड़, तीन दिन 50 करोड़

टाइगर श्रॉफ अभिनीत, साजिद नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान निर्देशित बागी-2 कल यानि 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। धमाकेदार एक्शन से भरपूर यह फिल्म इस वर्ष की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म होगी, इसमें कोई शक नहीं है। इस फिल्म के कथानक को एक्शन से जोडक़र रखा गया है। यहाँ यह कह सकते हैं कि इस फिल्म के दृश्यों की संरचना इसके एक्शन के साथ की गई है। यह एक मसाला फिल्म है जिसमें एक्शन का जोरदार तडक़ा लगाया गया है। रोमांस और आइटम सांग को भी परोसा गया है। कुल मिलाकर यह एक ऐसा पैकेज है जिसे आम दर्शक देखना पसंद करते हैं, लिहाजा इस फिल्म की कामयाबी को लेकर बॉलीवुड आश्वस्त है।

फिल्म को लेकर युवा वर्ग बहुत ज्यादा क्रेजी दिखायी दे रहा है। इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह इस वर्ष की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के रूप में उभरेगी। कयास लगाये जा रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म पहले दिन 12 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल होगी। साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि यह फर्स्ट वीकेंड में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इसके साथ ही यह भी आंकलन किया जा रहा है कि यह अपने पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर 65 से 70 करोड़ का कारोबार और अपने दूसरे सप्ताह में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम करने में भी कामयाब होगी। हालांकि उसे दूसरे सप्ताह में इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ और मनोज वाजपेयी तब्बू स्टारर ‘मिसिंग’ से कड़ा मुकाबला करने को मिलेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com