बागी-2: एक सप्ताह, 4125 स्क्रीन्स, कमाई 145.55 करोड़
By: Geeta Fri, 06 Apr 2018 4:33:40
बॉक्स ऑफिस पर आज दो फिल्मों—मिसिंग और ब्लैकमेल—का प्रदर्शन हुआ है लेकिन यह दोनों फिल्में भी टाइगर श्रॉफ की बागी-2 की कमाई को रोकने में असफल रही हैं। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आठवें दिन भी इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों की तादाद इन दोनों फिल्मों के दर्शकों से ज्यादा है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी-2’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते का सफर तय कर चुकी है। इस फिल्म को देश में 3500 स्क्रीन्स मिली थीं और विश्व के 45 अन्य देशों में इसे 625 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया था। जहाँ देश में इसने अपने पहले 7 दिनों में 112.85 करोड़ का कारोबार किया है वहीं विदेश में भी इसकी कमाई काफी बेहतरीन रही है।
जाने-माने फिल्म पत्रकार कोमल नाहटा के अनुसार, ‘साजिद नडियाडवाला की ‘बागी-2’ ओवरसीज मार्केट में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 32.70 करोड़ का कारोबार किया है।’ कोमल नाहटा ने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी है कि टाइगर और दिशा की यह फिल्म अब ओवरसीज मार्केट में साल 2018 की दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर बन गई है।
इसकी सफलता की मुख्य वजह टाइगर श्रॉफ का एक्शन रहा है। कथा-पटकथा में कई झोल होने के बावजूद इस फिल्म ने अपने एक्शन के दम पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम लहराया है। टाइगर श्रॉफ के अभिनय में सुधार नजर आया है।