बागी-2: 5 दिन पूर्व शुरू हुई एडवांस बुकिंग, क्रेजी हुए दर्शक

By: Geeta Mon, 26 Mar 2018 09:16:00

बागी-2: 5 दिन पूर्व शुरू हुई एडवांस बुकिंग, क्रेजी हुए दर्शक

साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म बागी-2 30 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर फिल्ममेकर्स खासे आशान्वित नजर आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग प्रदर्शन के पाँच दिन पूर्व ही चालू कर दी है। रविवार 25 मार्च से इसकी बुकिंग ऑनलाइन और सिनेमाघरों में शुरू कर दी गई। दर्शकों ने इसके प्रति अच्छा रूझान दिखाया गया है। विशेष कर युवा वर्ग इसके प्रति अति उत्साही नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्म के पूछताछ शुरू हो गई है। बोर्ड की परीक्षाएँ करीब-करीब समाप्त हो चुकी हैं। ऐसे में स्कूल का युवा छात्र अब पूरी तरह से फ्री हो गया है। जिसके चलते वह सबसे पहले सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहा है। सिनेमाघरों का कहना है कि पहले दिन एडवांस को लेकर जो उत्साह नजर आया है उससे स्पष्ट हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब होगी।

bollywood,tiger shroff,baaghi 2,advance booking,baaghi 2 movie,baaghi 2 film,baaghi 2 songs,download baaghi 2 ,साजिद नाडियाडवाला,बागी-2,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ

उम्मीद की जा रही है कि यह इस वर्ष की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के रूप में उभरेगी। कयास लगाये जा रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म पहले दिन 12 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल होगी। साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि यह फस्र्ट वीकेंड में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इसके साथ ही यह भी आंकलन किया जा रहा है कि यह अपने पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर 65 से 70 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।

अपने दूसरे सप्ताह में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम करने में भी कामयाब होगी। हालांकि उसे दूसरे सप्ताह में इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ और मनोज वाजपेयी तब्बू स्टारर ‘मिसिंग’ से कड़ा मुकाबला करने को मिलेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com