बेटी के लिए उमड़ा सनी लियोनी का प्यार, कई राते जागकर बनाया ये खास गिफ्ट
By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 May 2018 2:59:27
सनी लियोनी ने 7 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वे बेटी निशा के लिए गिफ्ट तैयार कर रही हैं। अब वो गिफ्ट बन कर तैयार हो गया है। हाल ही में सनी ने उसकी फोटो पोस्ट की है। ये एक crystal beaded piece है जिसे उन्होंने 7 महीने की लंबी मेहनत और कई रातो को जागकर तैयार किया है।
- सनी लियोनी ने 7 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वे बेटी निशा के लिए गिफ्ट तैयार कर रही हैं।
- उन्होंने कहा था कि ये crystal beaded piece वो खुद बना रही हैं। "एक दिन ऐसा आएगा जब बेटी मुझसे इस गिफ्ट के बारे में पूछेगी और मैं उसे बता पाऊंगी कि ये मैंने खुद उसके लिए बनाया है।"
- लंबे वक्त के बाद ये गिफ्ट बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में सनी ने इसका फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "याद है आपको कि मैंने 7 महीने पहले अक्टूबर में एक पोस्ट किया था।"
- "मैंने बेटी के लिए ये खास प्रोजेक्ट शुरू किया था। कई हजारों क्रिस्टल की मदद से गिफ्ट बनकर तैयार हो चुका है ये खास मैंने खुद अपने हाथों से बनाया है।"
- "फाइनली आखिरी रात 1 बजे तक जागकर मैंने इस अब कम्प्लीट कर लिया है। मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि ये बन चुका है।"
- "ये सबसे लंबा काम था। निशा आपको ये पता चलेगा कि इस गिफ्ट का हर स्टोन मैंने तुम्हें यादकर डाला है कि तुमसे कितना प्यार करती हूं।"
11 पेरेंट्स ने किया था निशा को गोद लेने से मना
- सनी और डेनियल के निशा को अडॉप्ट करने से पहले करीब 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। जिसकी इस बड़ी वजह बच्ची का काला रंग था।
- बच्चों को गोद देने वाली चाइल्ड अडाप्शन रिसोर्स एजेंसी (सीएआरए) के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, "ज्यादातर फैमिली बच्चे के रंग, चेहरे और बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री को लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं और इन्हीं वजहों से बच्चों को अपनाया या ठुकराया जाता है।"
- "यहीं वजह रहीं कि निशा को 11 फैमिली ने अडॉप्ट करने से इंकार किया लेकिन सनी और उनके पति डेनियल ने इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सनी ने बच्ची के बैकग्राउंड, रंग, मेडिकल हिस्ट्री जैसी चीजों की परवाह न करते हुए उसे गोद लिया।"
- बता दें, सनी ने 30 सितंबर 2016 को CARA के वेब पोर्टल के जरिए बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था। लगभग 9 महीनों बाद 21 जून 2017 को उन्हें निशा के बारे में बताया गया।