'मनमर्जियां' : फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हूं, युवाओं से जुड़ी है कहानी - तापसी पन्नू

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Apr 2018 1:26:35

'मनमर्जियां' : फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हूं, युवाओं से जुड़ी है कहानी - तापसी पन्नू

‘पिंक’ फेम एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म कि शूटिंग खत्म हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में होंगे। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह फिल्म पंजाब की एक प्रेम कहानी है। अपनी इस फिल्म को लेकर उत्साहित तापसी ने कहा कि "इस फिल्म ने सही मायने में हमारे अंदर की खुशी को दर्शाया है। इस फिल्म ने मुझे उन दिनों के याद दिला दी जब मैं अपने परिवार के साथ पंजाब जाती थी और इससे मुझे किरदार से जुड़ने में मदद मिली। मैं इस फिल्म के दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं क्योंकि मैं मानती हूं कि यह फिल्म युवाओं से जुड़ी हुई है।"

bollywood,taapsee pannu,manmarziyan,abhishek bachchan,manmarziyan movie,download manmarziyan,anurag kashyap ,बॉलीवुड,तापसी पन्नू,अभिषेक बच्चन,मनमर्जियां,अनुराग कश्यप

वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन पूरे दो साल बाद फिल्म ‘मनमर्जियां’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। शूटिंग के वक्त उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। वे इस फिल्म से काफी खुश हैं। ऐसा पहली बार होगा जब वे सरदार के किरदार में नज़र आएंगे।

बता दे, फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। अपनी पोस्ट में अभिषेक ने लिखा, 'फिल्म बनाना एक सफर की तरह है। फिल्म बनाने के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसका सफर आपको हमेशा याद रहता है। इस फिल्म का हिस्सा होने के नाते मैं अनुराग कश्यप को धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया'।

Making a movie is a journey. The best thing about films is, the journey will always live on forever. As this part of the journey of #Manmarziyaan comes to an end.... Thank you @anuragkashyap10 for entrusting me with Robbie. I hope I can repay your trust, belief and faith in me. I hope I make you proud. And as and when you look back on this journey, my victory would be if you smile.... To my beautiful co-actors, Thank you! Especially the two mad hatters @taapsee and @vickykaushal09. Stay real, stay mad and mostly.... STAY PUNJABI!! @kanika.d you wrote it, we acted it. Let's hope our audience lives it! Thank you for your constant encouragement. I can't even begin to tell you how much it helped. To such an awesome crew- Thank you for being so kind. Aap sab ke saath " hum to udd gaye"!! #TakeTwo

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक ने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा और प्राउड फील करवाऊंगा। जब भी आप इस सफर को देखेंगे तो मेरी जीत आपकी खुशी में होगी। अपनी इस पोस्ट में अभिषेक ने अपने को-स्टार्स के बारे में भी लिखा। उन्होंने तापसी और विक्की का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, मेरे खूबसूरत को-स्टार्स थैंक्यू, खासकर तापसी और विक्की कौशल। आप दोनों इसी तरह वास्तविक रहें, पागल रहें और उससे भी ज्यादा पंजाबी रहें'।

बता दे, अभिषेक को आखिरीबार ‘हाउसफुल-3’ में देखा गया था। वहीं बात करें तापसी की तो तापसी पिंक, नाम शबाना और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फैन्स ने उनकी जुड़वां 2 काफी पसंद की। फिल्म हिट रही।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com