बर्थ डे पर तापसी पन्नू ने अपने फैन्स को दिया ये खास तोहफा...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Aug 2018 07:56:59

बर्थ डे पर तापसी पन्नू ने अपने फैन्स को दिया ये खास तोहफा...

अपने जन्मदिन के मौके पर तापसी पन्नू ने अपने फैन्स को एक खास तोहफा दिया है। बुधवार को तापसी ने अपने चाहने वालों के लिए अपना ऐप लॉन्च किया है। तापसी बताती है, " यह ऐप उन फैंस के लिए है जो सच में जानना चाहते हैं मैं असल जिंदगी में कैसी हूं। बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं अपनी असल जिंदगी में इतनी सीरियस नहीं हूं जितना कि अपनी फिल्मों के जरिए नजर आती हूं। और अक्सर ट्रोलर्स के चक्कर में जेनुइन फैंस मिस हो जाते हैं, तो मेरे ऐप के जरिए मैं उनसे पर्सनली जुड़ सकती हूं।"

bollywood,taapsee pannu,taapsee pannu birthday ,तापसी पन्नू,बॉलीवुड

तापसी के इस ऐप की शुरुआत उनके नए घर के साथ होगी। तापसी ने कहा कि वह सोशल मीडिया से ज्यादा एक्टिव अपने ऐप पर रहेंगी। वह हाल ही में मुंबई में अपने नए घर में शिफ्ट हुई है और उनके घर की पहली झलक उनके ऐप पे दिखेगी।

तापसी ने कहा," मैं अपना घर ओपन करूंगी अपने फैंस के लिए, मैं मुंबई मे अभी अपने नए घर में शिफ्ट हुई हूं। अभी तक कहीं भी सोशल मीडिया पर मैंने घर की पिक्चर्स नहीं डाली, के घर कैसा लगता है। मेरे ऐप पर लोग एक्सक्लूसिव देखेंगे, मेरा घर कैसा लगता है।"तापसी आगे बताती है, "मेरे ऐप पर इंटरेस्टिंग कॉन्टेस्ट होंगे और जीतने वालों को मेरी पर्सनलाइज्ड चीज मिलेगी, वह क्या होने वाली है , वह बड़ा सरप्राइज है, जल्दी पता चलेगा ऐप पे। "

bollywood,taapsee pannu,taapsee pannu birthday ,तापसी पन्नू,बॉलीवुड

इस हफ्ते तापसी की फिल्म मुल्क रिलीज होने वाली है और आज इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए तापसी दिल्ली जा रही है। तापसी अपनी फिल्म को लेकर काफी नर्वस है और उम्मीद कर रही हैं की फिल्म अगर लोगों को पसंद आई तो स्क्रीनिंग के बाद शायद लोगों के अच्छे रिव्यूज़ और मैसेजेस के जरिए उन्हें एक अच्छा बर्थडे गिफ्ट मिल जाए। तापसी की फिल्म मुल्क आतंकी घटना की साजिश रचने के आरोपों में घिरे एक मुसलमान परिवार पर आधारित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com