2.0 बनी रजनीकांत की सबसे बड़ी फिल्म, छुआ जादुई आंकड़ा, ग्रॉस कलेक्शन 620 करोड़ के पार
By: Geeta Wed, 12 Dec 2018 3:39:30
आज रजनीकांत अपना 68वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म 2.0 ने बॉक्स आफिस पर अप्रीतम सफलता प्राप्त करते हुए उन्हें जन्म दिन के दिन एक खास तोहफा दिया है। रजनीकांत की फिल्म 2.0 उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। दूसरी ओर, वल्र्डवाइड कलेक्शंस की रेस में भी ‘2.0’ ने बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ट्रेड रिपोट्र्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.0 के हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों का अब तक का नेट कलेक्शन 365 करोड़ हो चुका है और यह भारत की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने इतना कारोबार किया है। इससे पहले राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘संजू’ ऐसी फिल्म थी, जिसने तीनों भाषाओं—हिन्दी, तमिल और तेलुगु—में 341 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। अब यह फिल्म दूसरे नम्बर पर है और तीसरे नंबर पर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पद्मावत’ है, जिसने हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में 300.26 करोड़ जमा किये थे।
वहीं, वैश्विक स्तर की बात की जाए तो ‘2.0’ का ग्रॉस कलेक्शन 620 करोड़ हो चुका है। इस स्थान पर 2.0 ने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ा है, जिसने 560 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। गत सोमवार 10 दिसम्बर को फिल्म ने चेन्नई में भी एक रिकॉर्ड बना लिया, जहां 12 दिनों में ‘2.0’ ने 19.03 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड निर्देशक एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली-2’ के नाम था, जिसने 12 दिनों में सिर्फ चैन्नई में 18.85 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।