इस फिल्म को लेकर सनी लियोनी को झेलनी पड़ रही है लोगों की नाराजगी, मिल रही है धमकियाँ

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Oct 2018 6:46:57

इस फिल्म को लेकर सनी लियोनी को झेलनी पड़ रही है लोगों की नाराजगी, मिल रही है धमकियाँ

बॉलीवुड Bollywood एक्ट्रेस सनी लियोनी Sunny Leone और विवाद का चोली दामन का साथ है। कभी अपने बोल्ड सीन को लेकर तो कभी अपनी बायोपिक को लेकर हमेशा निशाने पर रहती है। लेकिन इस बार वो अपनी आने वाली एक पीरियड फिल्म की वजह से कुछ लोगों का गुस्सा झेल रही हैं। दरअसल सनी लियोनी 'वीरमा देवी' नाम से आने वाली फिल्म से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वह वीरमा देवी के किरदार में नजर आएंगी। अब उनका ये रोल निभाना प्रो-कन्नड़ ग्रुप कर्नाटक रक्षणा वेदिके को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।

bollywood,sunny leone,veerma devi,south indian movie ,बॉलीवुड,सनी लियोनी

इस संगठन का कहना है वो कि किसी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को ये ऐतिहासिक रोल नहीं करने देंगे। अब सनी फिल्म में सनी लियोनी की कास्टिंग के विरोध को लेकर रैलियां निकाली जा रही हैं। सोमवार को इस मामले में बेंगलुरु में पोस्टर जलाकर विरोध किया गया।

bollywood,sunny leone,veerma devi,south indian movie ,बॉलीवुड,सनी लियोनी

संगठन की मांग है कि फिल्म से सनी लियोनी को हटा लिया जाए। अगर सनी को फिल्म से नहीं हटाया गया तो उन्होंने फिल्म रोकने की धमकी दी है। बता दें कि ये वही संगठन है जिसने पहले बेंगलुरु में सनी लियोनी के कार्यक्रम का विरोध किया था। न्यू ईयर के समय होने वाले इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए संगठन ने धमकी दी थी कि अगर प्रोग्राम रद्द नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com