एक्शन अवतार में नज़र आई सनी लियॉन, विडियो किया शेयर #VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Jan 2018 4:20:23

एक्शन अवतार में नज़र आई सनी लियॉन, विडियो किया शेयर #VIDEO

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियॉन अक्सर ही अपनी हॉटेस्ट फोटोज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर ये अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस को खुश करती रहती हैं। सनी लियॉन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं। कभी उनकी फोटोज को लेकर तो विडियो को लेकर। हाल ही में सनी ने एक विडियो शेयर किया है जिसमे वो एक्शन करते दिखाई दे रही है। वह काफी भारी टायर को उलटाते दिख रही है। इस विडियो को शेयर करतें हुए उन्होंने लिखा है कि After having crazy food poisoning yesterday I'm feeling strong again!! Yay!! Eye of the Tiger!! Dr Agarwal is my Hero today! Lol

बता दें कि वद जल्द ही साउथ की फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी। फिल्म ऐतिहासिक थीम पर बेस है जो एक्शन से भरपूर होगी। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है।

फिल्मों की बात करें तो सनी लियोन आखिरी बार अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम साबित हुई थी ऐसे में फैंस को उनकी किसी हिट फिल्म का इंतजार है।

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com