मेरी वजह से डेनियल ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में रखा था कदम : सनी लियोनी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 Aug 2018 00:12:06

मेरी वजह से डेनियल ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में रखा था कदम : सनी लियोनी

6 साल पहले फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सनी लियॉन Sunny Leone का फिल्म इंडस्ट्री में आना हमेशा ही विवादों में रहा है। इस बीच सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल की पोर्न इंडस्ट्री में आने की वजह का खुलासा किया है जो बेशक हैरान करने वाला है। सनी की निजी जिंदगी लोगों के लिए किसी खुली किताब से कम नहीं है। वह कई बार पोर्न इंडस्ट्री में आने की वजह इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं। यहां तक कि सनी लियोनी की हाल ही में वेव सीरीज भी रिलीज हुई है जिसका नाम 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' है।

bollywood,sunny leone,daniel weber,adult movie ,बॉलीवुड,सनी लियॉन

इस सीरीज में सनी की जिंदगी के उन सभी पहलुओं का जिक्र किया है जिससे शायद कुछ लोग वाकिफ न हो। इस बीच सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल Daniel Weber के बारे में ऐसी चीज बताई जिसे जानकर आप सनी और उनके पति की बॉन्डिंग का अंदाजा लगा सकते हैं। सनी लियोनी ने बताया 'डेनियल ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में मेरी वजह से काम करना शुरू किया था। किसी और के साथ मुझे एडल्ट फिल्म में देखकर वह बिल्कुल भी कंफटेबल नहीं थे। डेनियल ने मेरे हर सपने को अपना समझकर पूरा किया है। उन्होंने मुझे यकीन दिलाया ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।'

bollywood,sunny leone,daniel weber,adult movie ,बॉलीवुड,सनी लियॉन

बीते कुछ वक्त से सनी लियोनी अपनी बायोपिक को लेकर काफी चर्चा में रहीं। जब सनी से पूछा गया कि अपनी पुरानी जिंदगी को दोबारा दोहराकर उन्हें कैसा लगा? सनी ने इसपर कहा था- 'मेरे लिए इस सीरीज को शूट करना बहुत ज्यादा मुश्किल था। मैं बता नहीं सकती कि मुझ पर क्या गुजर रही थी।

bollywood,sunny leone,daniel weber,adult movie ,बॉलीवुड,सनी लियॉन

दूसरे सीजन ने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया था। मैं अभी तक इससे उभर नहीं पाई हूं। आपको बता दें, सनी की इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे विदेश में बचपन के दिनों में उन्हें स्कूल के दोस्तों द्वारा बॉडी शेम का शिकार होना पड़ा और घर में पैसे की कमी की वजह से एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा। सनी की बायोपिक 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' 16 जुलाई को रिलीज हो गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com