शूटिंग के दौरान आज भी इस बात से बेहद घबराते हैं सनी देओल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Aug 2018 10:48:34

शूटिंग के दौरान आज भी इस बात से बेहद घबराते हैं सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 'Dharmendra' अपनी आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से Yamla Pagla Deewana Phir Se' काफी बिजी हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी 'Sunny Deol' और बॉबी 'Bobby Deol' भी नजर आएंगे और इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन नवनीत सिंह कर रहे हैं। इन दिनों तीनों ही फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में सनी देओल ने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी।

दरअसल इतने लंबे फिल्मी करियर के बाद भी सनी देओल डांस से काफी घबराते हैं। सनी कहते है, 'जब भी किसी ने मेरे डांस की आलोचना की है मुझे कभी बुरा नहीं लगा। मैं तो फिल्मों में ऐक्टिंग करने आया था और कभी यह सोचा ही नहीं कि डांस मेरे ऐक्टिंग करियर में बाधा बनेगा। मुझे शुरू से ही डांस को लेकर बहुत घबराहट होती थी। अभी तो यूज टू हो गया हूं तो कोई झिझक नहीं है।'

सनी देओल की इस परेशानी के बारे में भाई बॉबी देओल ने भी बात की। सनी देओल के डांस के बारे में बॉबी देओल ने कहा, 'सनी भैया को आज भी डांस वाले सीन को लेकर इतनी ज्यादा तकलीफ होती है कि जब भी डांस की शूटिंग होती है वह छुट्टी कर लेते हैं। जब हम गाना शूट करने वाले होते हैं तब भैया कोई न कोई बहाना बनाने लगते हैं।' बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com