जारी हुआ सनी देयोल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का फर्स्ट लुक

By: Geeta Fri, 13 Apr 2018 10:23:17

जारी हुआ सनी देयोल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का फर्स्ट लुक

अपने 38 साल के फिल्म कैरिएर में सनी देओल पहली बार परदे पर दोहरी भूमिका निभाते नज़र आयेंगे पिछले 6 साल से अटकी पड़ी उनकी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' आगामी 14 सिंतबर को रिलीज होने जा रही है जिसमे उनके साथ अरशद वारसी, श्रयस तलपड़े और बॉलीवुड से बाहर हो चुकी दो अभिनेत्रियाँ अमीषा और प्रीटी जिंटा भी दिखाई देगी

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को डायरेक्ट किया है नीरज पाठक ने जबकि प्रोड्यूसर हैं चिराग महेंद्रा धारीवालंद। फिल्म में सनी देयोल पहली बार डबल रोल निभाने जा रहे है। इस फिल्म को 14 सिंतबर को रिलीज किया जाना है। हालांकि सनी देयोल की फैन फॉलोइंग उनके टफ किरदारों को लेकर ही रही है और कॉमेडी में कभी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनके होम प्रोडक्शन्स वाली फिल्में ‘यमला, पगला, दीवाना’ सीरीज जरुर हिट रही हैं लेकिन इसमें भी उनका किरदार कम हंसाता है जबकि कॉमेडी का सारा दारोमदार उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देयोल के ही कंधों पर रहता है। फिर भी इन फिल्मों में उनके कॉमिक सेंस को लोगों ने पसंद ही किया। हालांकि इसके अलावा कॉमेडी वाली उनकी अन्य फिल्म मसलन ‘सिंह साब द ग्रेट’ बुरी कोशिश ही साबित हुई।

bollywood,sunny deol,bhiyaji superhit,first look,amisha patel,preity zinta,bhiyaji superhit movie,bhiyaji superhit films,bhiyaji superhit trailer,bhiyaji superhit songs,download bhiyaji superhit ,बॉलीवुड,सनी देओल,भैयाजी सुपरहिट,अरशद वारसी, श्रयस तलपड़े

बहरहाल, सनी देयोल की फैन फॉलोइंग कम नहीं है और इसके बावजूद उनकी हर फिल्म को लेकर खासा क्रेज रहता है। ‘भैयाजी सुपरस्टार’ में सनी ने अपने दोनों किरदारों को लेकर कहा है, ‘मैं इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हूं क्योंकि इसमें मैं पहली बार डबल रोल निभा रहा हूं और ये कुछ ऐसी कहानी है जिसे मैंने अब तक नहीं निभाया है।’ वैसे फिल्म में अरशद वारसी, श्रयस तलपड़े के चलते एक बढ़िया कॉमेडी फिल्म की उम्मीद आप कर सकते हैं। फिल्म में अमीषा पटेल भी है जो कॉमिक रोल में इससे पहले ‘रेस’ में सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं वहीं, प्रीति फिल्म में सनी देयोल की पत्नी की भूमिका निभा रही है। फिल्म पंजाबी बैकग्राउंड पर आधारित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com