जल्द देखने को मिलेगा ‘स्त्री-2’ का जलवा, दिनेश ने मिलाया राजकुमार के साथ हाथ

By: Geeta Mon, 17 Dec 2018 3:23:24

जल्द देखने को मिलेगा ‘स्त्री-2’ का जलवा, दिनेश ने मिलाया राजकुमार के साथ हाथ

बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष अपने करियर की पहली सौ करोड़ी फिल्म ‘स्त्री’ देने वाले अभिनेता राजकुमार राव को लेकर निर्माता दिनेश विजन एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ दिनेश विजन ने पहली बार ‘स्त्री’ के लिए हाथ मिलाया था। इस फिल्म को लेकर कहा गया था कि यह सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्पर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने ताजा ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि राजकुमार राव और दिनेश विजन ने ‘स्त्री’ के बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसे जनवरी 2020 में रिलीज किया जाएगा।

bollywood,stree,stree 2,dinesh vijan,fukrey,mrighdeep singh  lamba,rajkumar rao ,बॉलीवुड,स्त्री,राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,दिनेश विजन ,हॉरर कॉमेडी फिल्म

तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘स्त्री की जबरदस्त सफलता के बाद राजकुमार राव और दिनेश विजन एक और हॉरर कॉमेडी के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसमें वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू होगी और इसे साल 2020 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में क्रिएटिव निर्देशक के तौर पर ‘फुकेर’ फेम निर्देशक मृगदीपङ्क्षसह लाम्बा को जोड़ा गया है।’ तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बात की भी जानकारी दी है कि निर्माताओं ने राजकुमार राव की इस फिल्म के लिए अभी तक हीरोइन का चुनाव नहीं किया है। उसके लिए अभी भी तलाश जारी है।

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘स्त्री’ का अगला भाग नहीं होगी। जब से अमर कौशिक निर्देशित यह फिल्म प्रदर्शित हुई है तभी से इसके दूसरे भाग का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इसका अंत ही इस तरह से किया गया है। दिनेश विजन की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म में दर्शकों को एक नई कहानी ही देखने को मिलेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com