'स्त्री' की शूटिंग शुरू होने से पहले रोज़ यह काम करती थी पूरी टीम, डायरेक्टर ने किया खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Aug 2018 8:18:13

'स्त्री' की शूटिंग शुरू होने से पहले रोज़ यह काम करती थी पूरी टीम, डायरेक्टर ने किया खुलासा

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म की चर्चा हो रही है। यह एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है जिसकी टैग लाइन है, 'मर्द को दर्द होगा।' वही फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि फिल्म की टीम दिन की शुरुआत नाच-गाने के साथ करती थी, जिससे फिल्म के कलाकारों के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ा। हास्य से भरपूर इस हॉरर फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव हैं।

कौशिक ने कहा, "मेरे मन में हमेशा से यह बात थी कि अगर मैं किसी दिन निर्देशन करूंगा तो दिन की शुरुआत 'थॉट ऑफ द डे' के बजाय 'सॉन्ग ऑफ द डे' के साथ होगी।"

उन्होंने कहा कि हर दिन के दृश्य के आधार पर हम शूटिंग शुरू करने से पहले 'सॉन्ग ऑफ द डे' तय करते थे और सभी उस पर नाचते-गाते थे।

फिल्म 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com