रिलीज हुआ 'स्‍त्री' का नया मजेदार गाना, झूमने को मजबूर कर देगी मीका सिंह की आवाज, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Aug 2018 3:04:27

रिलीज हुआ 'स्‍त्री' का नया मजेदार गाना, झूमने को मजबूर कर देगी मीका सिंह की आवाज, देखे वीडियो

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्‍म 'स्‍त्री' का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म है, लेकिन इस पहले गाने में फिल्‍म के लगभग सारे अहम किरदार मजेदार धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था और इसे फिल्मी दुनिया के लोगों ने तो खूब सराहा ही था साथ ही दर्शकों ने भी राजकुमार और श्रद्धा की इस फिल्म के ट्रेलर पर बेशुमार प्यार लुटाया।

आज फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म के नए गाने ‘मिलेगी मिलेगी’ को लॉन्च कर दिया है। कल ही राजकुमार राव ने इस गाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इस गाने की झलक देखने के बाद ही अंदाजा लगाया जा चुका था कि इसके जरिए राजकुमार और श्रद्धा इसके जरिए खूब धमाल मचाने वाले है। फिल्म के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा है ‘कहा था ना बड़ा धमाका होगा।’

गाने की शुरुआत में पंकल त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इस गाने का आखिर और भी मजेदार है, जिसमें सारे एक्‍टर्स स्‍त्री बन नाचते दिख रहे हैं। एक दिन पहले ही इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। इस गाने को मीका सिंह और सचिन जिगर ने गाया है। सचिन-जिगर ने ही इस गाने का संगीत भी दिया है। गाने में मिजेदार मिस्‍ट्री भी है। आप भी देखें 'स्‍त्री' का यह पहला गाना।

बात की जाए गाने के वीडियो की तो इसकी कोरियोग्राफी जबरदस्त तरीके से पूरी की गई है और गाने के सेट को राजस्थानी फील देने के लिए काफी काम किया गया है और इसी वजह से गाने का वीडियो देखने में मजेदार है। एक दिन पहले ही इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। इस गाने को मीका सिंह और सचिन जिगर ने गाया है। सचिन-जिगर ने ही इस गाने का संगीत भी दिया है। गाने में मिजेदार मिस्‍ट्री भी है। आप भी देखें 'स्‍त्री' का यह पहला गाना।

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और एक निर्देशक के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com