तीसरा सप्ताह : बॉक्स ऑफिस पर ‘सोनू के टीटू...’ का तहलका, अब तक की कमाई इतने करोड़

By: Geeta Thu, 15 Mar 2018 7:36:51

तीसरा सप्ताह : बॉक्स ऑफिस पर ‘सोनू के टीटू...’ का तहलका, अब तक की कमाई इतने करोड़

कुछ वर्ष पूर्व प्यार का पंचनामा देने वाले निर्देशक लव रंजन की प्रदर्शित हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे सप्ताह में भारत में लगभग 92 करोड़ का कारोबार करके स्वयं को वर्ष 2018 की दूसरी बड़ी हिट फिल्म साबित कर लिया है। इस फिल्म को लेकर युवाओं के बीच बड़ा क्रेज देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में वे इस फिल्म को जमकर देख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है, जो इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा’ बना चुके हैं। फिल्म की कहानी रोमांस के इर्द गिर्द घूम रही है। फंडा वही पुराना है लडक़ी यानी की आफत।

प्यार और कॉमेडी को फिल्मी परदे पर कैसे उतारना है ये लव रंजन बखूबी जानते हैं। फीकी दाल में घी का तडक़ा तब लग गया जब सिंगर हनी सिंह का एक रीमिक्स गाना इस मूवी में फिल्माया गया। फिल्म के तीनों सितारों नुसरत भरुचा, सनी सिंह और कार्तिक आर्यन ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में सफलता प्राप्त कर ली है।

शुरुआत में माना जा रहा था कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की कमाई अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के चलते कम हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टा ‘परी’ बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इसके अलावा फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ की रिलीज का भी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ पर कोई असर नहीं पड़ा।

bollywood,sonu ke titu ki sweety,box office,box office collection,sonu ke titu ki sweety songs , बॉलीवुड,सोनू के टीटू की स्वीटी,सोनू के टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस,बॉक्स ऑफिस,सोनू के टीटू की स्वीटी की कमाई

हालांकि, इस शुक्रवार को बाूक्स आॅफिस पर सिंघम यानी कि अजय देवगन अपनी फिल्म रेड को लेकर उतर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि अजय देवगन की दमदार एक्टिंग, बढिय़ा गीत संगीत और सशक्त कथा-पटकथा के चलते यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होगी। परीक्षाओं के दौर में प्रदर्शित हो रही इस फिल्म से प्रथम दिन 5 से 6 करोड़ की आशा है और रविवार तक इस फिल्म का कारोबार 20 से 22 करोड़ के मध्य होने की उम्मीद हैइस बावजूद यह फिल्म मगलवार तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। अनुमानतः यह फिल्म प्रतिदिन 1.70 करोड़ का कारोबार करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com