वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Mar 2018 3:25:08

वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’

कुछ वर्ष पूर्व प्यार का पंचनामा देने वाले निर्देशक लव रंजन की दो सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 14 दिन के सफर में भारत में लगभग 76 करोड़ (75.71 करोड़) का कारोबार करके स्वयं को वर्ष 2018 की दूसरी बड़ी हिट फिल्म साबित कर लिया है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की पैडमैन को पीछे छोडऩे के साथ ही वैश्विक स्तर पर स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवा लिया है। इस तरह से यह इस वर्ष की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म हो गई है। इस फिल्म को तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शुक्रवार को इसके सामने प्रदर्शित हुई तीन फिल्मों का इसके कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शन के तीसरे शुक्रवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ का कारोबार करके प्रदर्शित हुई 3 स्टोरीज और दिल जंगली को पीछे छोड़ दिया है। कल के कारोबार को मिलाकर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो गई है।

इस सप्ताह भी इस फिल्म के उम्मीद है कि यह फिल्म अपने कारोबार को 90 करोड़ तक ले जाने में सफल हो जाएगी। इसका कारण है जो अन्य फिल्में प्रदर्शित हुई है वे दर्शकों को रास नहीं आ रही हैं और दर्शक न चाहते हुए भी अपने मुंह से इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। शनिवार से गुरुवार तक प्रतिदिन 2 करोड़ का आंकलन लगाया जाए तो यह फिल्म आसानी से स्वयं को 90 करोड़ तक पहुंच जाती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com