शादी के सवाल पर कन्फ्यूज हुई स्वरा भास्कर, वही करीना ने ली सोनम की चुटकी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Apr 2018 3:32:37

शादी के सवाल पर कन्फ्यूज हुई स्वरा भास्कर, वही करीना ने ली सोनम की चुटकी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो सोनम अगले महीने यानी मई में शादी के बंधन में बंध जाएंगी और इन दिनों कपूर खानदान सोनम की शादी की तैयारी में जुटा है। मुंबई में बुधवार को सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर जब करीना से पूछा गया कि शादी शब्द सुनते ही दिमाग में पहला खयाल क्या आता है। सवाल सुनते ही मैडम करीना ने सोनम की चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे तो शादी की बात पर इन दिनों सोनम कपूर का ही खयाल बार-बार आता हैं।’ करीना की बात सुनकर सोनम ने हंसते हुए कहा, ‘यह लो… ऐसे होने चाहिए दोस्त।’

इसी सवाल के जवाब में सोनम ने कहा, ‘मुझे शादी की बात पर सबसे ज्यादा ख्याल लोकेशन का आता है, जो बार-बार बदल रहे हैं। मुझे तो कुछ पता ही नहीं चल रहा। वैसे जब किसी की शादी हो रही होती है उसको उतना मजा नहीं आ रहा होता है, जितना उसके दोस्तों और आस-पास के लोगों को आता है।’ मीडिया से मेरा रिश्ता अच्छा रहा हैं उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि आज हम यहां अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगी। मैंने तय किया है कि आज सिर्फ और सिर्फ फिल्म की बात होगी। सही समय आने पर सबको सब कुछ पता चल जाएगा। आज और अभी सही समय नहीं है शादी की बात के लिए। मेरा मीडिया के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा है तो मैं सारी जानकारी आपको दूंगी, लेकिन सही समय पर।

वही जब यह सवाल स्वरा से पूछा गया तो वो थोडा थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं और इधर-उधर देखकर मुस्कुराने लगीं। स्वरा कहती हैं, ”जिसके सबसे कम चांसेज हैं शादी होने के, आप लोग उसी से सबसे पहले शादी के लिए सवाल पूछ रहे हैं। मेरे जेहन में तो मेरा भाई आता है, मेरा रियल भाई जिसकी अभी शादी हुई है।”

शिखा से सवाल करने पर शिखा ने कहा, ”पार्टी।” सोनम कपूर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”लोकेशन तो चेंज होते रहते हैं, लोकेशन का तो पता नहीं।

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर कि बात की जाये तो यह मज़ेदार तो है ही साथ में बोल्ड भी है। इस ट्रेलर में करीना कपूर कि एक्टिंग को देख कर लग रहा है, जैसे वो सारी एक्ट्रेस पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं, फिल्म के ट्रेलर को देख करीना कपूर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, दर्शको को करीना कि वापसी का बेसब्री से इंतजार था, और इस ट्रेलर को देख कर लग रहा है करीना ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर ली है।

करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिसा सभी ने शानदार एक्टिंग कि है, फिल्म वीरे दी वेडिंग में ये महिला मण्डली दर्शको को हसाने- गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, ट्रेलर को देखने के बाद दर्शको में फिल्म को देखने के लिए और उत्सुकता बढ़ गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com