वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : शानदार रहे तीन दिन, कमाई इतने करोड़

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 3:08:27

वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : शानदार रहे तीन दिन, कमाई इतने करोड़

सोनम कपूर और करीना कपूर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। जिसके बाद यह ऐसी पहली महिला केन्द्रित फिल्म बन गई थी, जिसकी पहले दिन की कमाई डबल डिजिट में रही थी। इसके बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स इससे पहले वीकेंड में धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद करने लगे थे।

ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही फिल्म के पहले वीकेंड के आंकड़े लोगों के साथ साझा किए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म की तीसरे दिन की कमाई 13.57 करोड़ रुपये रही है। अगर फिल्म की अब तक की पूरी कमाई की बात की जाए तो वो तीन दिन में 36.52 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म ने दिल्ली, यूपी और पूर्वी पंजाब के हिस्से में काफी अच्छा बिज़नस किया है। मुंबई में फिल्म का परफॉर्मेंस बहुत खास नहीं रहा, क्योंकि गुजरात/सौराष्ट्र बेल्ट की वजह से यहां फैमिली ऑडियंस की अधिकता होती है, जो इस वजह से दूर रही।

'वीरे दी वेडिंग' अलग इसलिए है कि इस फिल्म में चार दोस्त लड़कियां हैं और ये चारों लड़कियां अपनी शर्तों पर जीती हैं और निडर और बेबाक होकर बात करती हैं। चारों आपस में सेक्स और ऑर्गज्म की भी बातें करती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com