वीरे दि वेडिंग : सोनम कपूर के बोल्ड सीन करने पर ससुराल वालों का रहा यह रिएक्शन...

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 May 2018 2:39:46

वीरे दि वेडिंग : सोनम कपूर के बोल्ड सीन करने पर ससुराल वालों का रहा यह रिएक्शन...

शादी के बाद अब सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' को लेकर चर्चा में हैं। शशांक घोष के निर्देशन में बनी 4 लड़कियों की कहानी 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को आपके सामने आएगी। इस फ़िल्म के गानों की चर्चा ख़ूब हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर 'वीरे दी वेडिंग' की बिंदास गर्ल्स करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर काफी बिजी हैं। इस फिल्म से करीना कपूर ने भी प्रेग्नेंसी के बाद कमबैक किया है। फिल्म की चारों हीरोइनें करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और सिखा तल्सानिया बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं।

इसी बीच सोनम कपूर का एक खुलासा सामने आया है जिससे उन्हें अपने परिवार वालों और ससुरालवालों के विचार को बताया है। सोनम ने कहा कि मैं इस फिल्म के माध्य से पुरानी घिसी-पिटी सोच को तोड़ने की कोशिश कर रही हूं और यहीं मेरा मकसद है।

फिल्म की कहानी भी इसी सोच से संबंधित है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही साथ सेल्फ डिसीजन लेने के लिए प्रमोट करेगी। यह फिल्म लोगों की सोच बदलने के साथ ही साथ मनोरंजन करने सबसे सफल साबित होगी। मै खुश हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला।

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

फिल्म में अपने बोल्ड सीन के सवालों को जवाब देते हुए सोनम ने कहा, 'मेरे घरवालों या ससुरालवालों को इससे कोई दिक्कत नहीं है। यह मेरा काम है और इसे करने में मुझे कोई संकोच नहीं है। सोनम ने बताया कि उन्हें ससुराल की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आनंद के घरवालों ने मेरी काफी तारीफ की है।

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com