सामने आई सोनाली बेंद्रे की नई तस्वीर, बुक स्टोर में किताब पढ़ते आई नज़र

By: Priyanka Maheshwari Fri, 10 Aug 2018 2:02:54

सामने आई सोनाली बेंद्रे की नई तस्वीर, बुक स्टोर में किताब पढ़ते आई नज़र

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पिछले काफी समय से अपने कैंसर के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिलहाल न्यूयॉर्क में वो अपना इलाज करा रही हैं। इस दौरान अपनी जिंदगी को भरपूर जी रही हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में जहां यह कोई अपनी हिम्मत छोड़ देता हैं सोनाली बहुत स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही हैं और तो और अपने इलाज को लेकर वह बहुत पॉजिटिव हैं। जब से सोनाली अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गई हैं, तब से वो लगातार आपने फैन्स के लिए वहां से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।

पिछले दिनों पहले 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थीं। तस्वीर में सोनाली के साथ उनकी दोस्‍त गायत्री ओबरॉय और ऋतिक रोशन की एक्‍स वाइफ सुजैन खान थीं।

सोनाली की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वो बुक स्टोर में किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। सोनाली इस फोटो में वाइट कलर के शर्ट और हैट पहनी हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, सोनाली को किताब पढ़ना काफी अच्छा लगता हैं। और तो और वो बुक लवर के नाम से भी जानी जाती हैं। बता दें, एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ सोनाली लेखिका भी हैं। सोनाली ‘द मॉडर्न गुरुकुल: माई एक्सपेरिमेंट विद पैरंटिंग’ नाम से एक किताब भी लिख चुकी हैं। और तो और सोनाली साल 2017 से अपना एक डिजिटल बुक क्लब भी चला रही हैं।

bollywood,sonali bendre,new york,cancer ,बॉलीवुड,सोनाली बेंद्रे,कैंसर

पिछले दिनों सोनाली के हस्बैंड गोल्डी बहल ने टवीट् कर के उनकी सेहत की जानकारी दी थी। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा था, 'सोनाली को इस तरह प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वह अभी स्टेबल है और बिना किसी दिक्कत के अपना इलाज करा रही हैं। यह एक लम्बा सफर है लेकिन हमने सकारात्मक शुरुआत की है।' फिलहाल, मेटास्टेटिक कैंसर से जंग और कीमोथेरपी में उनका परिवार उनका साथ दे रहे है। उनका बेटा रणवीर ने धैर्यपूर्वक उनके साथ न्यूयॉर्क में हैं और पति गोल्डी बहल मुंबई में काम के सिलसिले में लौट आए हैं। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स लगातार न्यूयॉर्क जा रहे हैं। वहां पर वो सोनाली से मिलकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com