सिंगर सोना महापात्रा है सोनू निगम से नाराज!, एक इवेंट के दौरान कहा कुछ ऐसा...
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Dec 2018 10:24:09
हाल ही में एक इवेंट में सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने बॉलीवुड के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। सोना मोहपात्रा ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड में आज भी ये हालत है कि 100 गाने रिलीज होते हैं तो सिर्फ 8 में ही महिला गायिकाओं को मौका दिया जाता है। सोना ने एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं के साथ होने वाला उत्पीड़न और 'मीटू' आंदोलन एक सच्चाई है और अब इससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। सोना ने एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं के साथ होने वाला उत्पीड़न और 'मीटू' आंदोलन एक सच्चाई है। अब इससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। उन्होंने अनु मलिक (Anu Malik) का पक्ष लेने के लिए सोनू निगम (Sonu Nigam) की भी आलोचना की।` सोना ने कहा, "कैलाश खेर के खिलाफ कितनी शिकायतें आईं, मैंने इससे संबंधित एक पिटीशन शुरू की थी जिसपर आठ हजार लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। लेकिन दिल्ली सरकार ने फिर भी उनसे गाना गंवाया और हमारे सवालों का जवाब तक देना जरूरी नहीं समझा।"
उन्होंने कहा कि मैं फुल टाइम एक्टिविस्ट नहीं हूं और करियर को लेकर काफी मेहनती हूं। मैंने इसी साल 50 लाइव शो किए हैं। मुझे स्पॉटलाइट और अटेंशन काफी पसंद हैं, बस वो सही काम के लिए होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि टीवी पर आने वाले शो जिसमें सिंगर सिर्फ लिप्सिंग करते हैं उन्हें मोटिवेट नहीं कीजिए।
उन्होंने कहा कि मैंने इंजीनियरिंग और एमबीए किया है। मैंने एडवरटाइजिंग में भी काफी काम किया है। औरत किसी भी इंडस्ट्री में हो उसे काफी समझौते करने पड़ते हैं। समाज औरतों को डरा-दबाकर रखता है, उन्हें चुप रहने और सहने की ट्रेनिंग दी जाती है।