सलमान खान की जिंदगी से जुड़ीं कुछ रोचक बातें जिन्हें नहीं जानते होंगे आप

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Apr 2018 6:15:22

सलमान खान की जिंदगी से जुड़ीं कुछ रोचक बातें जिन्हें नहीं जानते होंगे आप

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पांच साल जेल की सजा की पहली रात सलमान खान सेंट्रल कोर्ट में काट चुके हैं। सलमान की जमानत के लिए गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई थी। लेकिन अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया था। वही आज शुक्रवार को भी ज़मानत नहीं मिल सकी, क्योंकि कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब सलमान की ज़मानत याचिका पर कोर्ट कल फैसला सुनाएगी। दरअसल, ज़मानत अर्जी पर सुनवाई अभी पूरी नहीं हुई है, और सुनवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। जब तक ज़मानत पर कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, सलमान खान को जेल में ही रहना होगा।

सलमान खान आज की तारीख में बॉलीवुड का सबसे जाना पहचाना नाम है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत सी फिल्में दी है और जब भी बॉलीवुड के बारे मे बात होती है तब सलमान खान के बिना कोई भी चर्चा अधूरी ही रहती है। सलमान खान एक ऐसा नाम है, जिसे बॉलीवुड हमेशा याद रखेगा। सलमान की लाइफ के बारे में तकरीबन सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे। तो आइये आज हम बताते हैं आपको सलमान से जुडी कई ऐसी रोचक जानकारी।

bollywood,Salman Khan,facts about salman khan ,बॉलीवुड,सलमान खान

* सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।

* सलमान के पिता मुसलमान और मां हिन्दू है। सलीम साहब की दूसरी बीवी ईसाई है। इसलिए हर त्योहार सलमान पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं। वे अपने परिवार को मिनी इंडिया कहते हैं।

* सलमान खान के सम्मान में मुंबई में भाईजान के नाम से एक रेस्टोरेंट है, जिसमें सलमान खान की सभी फेवरेट डिश मिलती है और उस रेस्टोरेंट के इंटीरियर की दीवारे भी सलमान खान के पोस्टर से ही बनी हुई है तथा इस रेस्टोरेंट का लुक सलमान खान के बांद्रा हाउस से मिलती जुलता है।

* सलमान खान ऑनलाइन बात करना ज्यादा पसंद नहीं करते इसलिए उनकी कोई मेल id नहीं है। यह कहते है इनके पास फोन है इसलिए इन्हें कभी भी मेल id की जरुरत महसूस नहीं हुई।

* सलमान खान को तरह तरह के साबुनों से नहाना बहुत पसंद है, इसलिए यह अपने बाथरुम में हर प्रकार के साबुन रखते है।

bollywood,Salman Khan,facts about salman khan ,बॉलीवुड,सलमान खान

* क्या आप जानते है सलमान खान के पसंदीदा हीरो और हेरोइन कौन है, जानकारी के अनुसार सलमान खान के पसंदीदा हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन है और पसंदीदा हीरोइन हेमा मालिनी है।

* सलमान खान की फिल्म में कभी भी वो कोई किसिंग सीन नहीं होता क्यूंकि वो मानते है की फिर लोग उनकी फिल्म परिवार के साथ बैठ कर नहीं देख पायेंगे।

* फिल्म ‘जय हो’ का पोस्टर खुद सलमान खान ने अपने हाथ से पेंट किया था।

* सलमान खान हीरो नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन उनके शानदार व्यक्तित्व को देख उन्हें लोग बतौर हीरो साइन करना चाहते थे।

* सलमान को “ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया” नाम की बीमारी है जिसमें चेहरे की नसों में बहुत दर्द होता है।इसे सुसाइड डिसीज भी कहा जाता है।

* सलमान खान को Chinese Food पसंद है और उनका पसंदीदा खाने का स्थान “China Garden In Mumbai” है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com