सलमान खान को मिली जमानत से नाराज़ सोफिया हयात, तस्वीर पोस्ट कर लगाए गंभीर आरोप

By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Apr 2018 1:44:49

सलमान खान को मिली जमानत से नाराज़ सोफिया हयात, तस्वीर पोस्ट कर लगाए गंभीर आरोप

मॉडल और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात सलमान खान को जमानत मिलने से खुश नहीं हैं। जहा सलमान खान कि रिहाई से पूरा बॉलीवुड खुश है वही सोफिया इस बात से बेहद दुःख है। उन्होंने सलमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि सलमान खान को बेल दिलाने के लिए उनके वकील ने ये जरूरी कागज जमा किए हैं। उन्होंने लिखा है, 'सलमान खान के वकील ने उन्हें बेल दिलवा दी। वाह...अगर हर किसी के पास इस तरह के पेपर्स होंगे तो कोर्ट सिस्टम या जज या फिर जस्टिस सिस्टम की भी जरूरत नहीं होगी। वेलडन इंडिया। साबित हो गया कि भारत में भ्रष्टाचार किसी भी तरह के न्याय से ज्यादा मजबूत है। इसलिए स्टेरॉड्स लीजिए, छोटे बच्चों को बताइए कि जानवरों और इंसानों को मारना ठीक है और महिलाओं को गाली देना भी... टाइट पैंट में दो-चार डांस मूव्स कर दीजिए, जब तक आपके पास इस तरह के डॉक्यूमेंट्स हैं, आप भारत में सेफ हैं। लोग कहते हैं कि टाइगर जिंदा है... लेकिन हकीकत में यह स्पीशीज खतरे में है, जल्द ही विलुप्त हो जाएगी... मुझे बहुत दुख है जिन्हें भारतीय जस्टिस सिस्टम से कुछ उम्मीदें थीं... सच के लिए लड़ते रहें क्योंकि आखिर में सच्चाई की ही जीत होती है।'

The important papers submitted by Salman Khans lawyers to get him bail. Ahh..if everyone had these kind of papers..there would be no need for court systems or judges or even a justice system! Well done India!! You have proved that corruption in India is far stronger than any sort of justice. So..inject yourself with steroids, teach the young its ok to kill animals and people and abuse women..throw a few dance moves in pants that are far too tight.... and as long as you have these documents..you are king in India! They say Tiger Zinda hai..but in reality it is an endagered species...soon to be extinct .. let the real hearts rise..I am so sorry to all of you who actually had hope in the Indian Justice system. . Keep fighting for the truth..because the truth prevails in the end. Namaste Shalom salaam.

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

बता दें कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाया गया था। जिसके लिए उनको 5 साल की सजा मिली। जिसके कारण सलमान खान को जेल में जाना पड़ा। उनके वकील ने जमानत की यचिका दायर की थी। जिस पर जज ने सुनवाई करते हुए सलमान को जमानत दी है। सलमान खान को जमानत मिलते ही उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि जब सलमान खान को काला हिरण शिकार के मामले में जोधपुर की अदालत ने सजा सुनाई थी उसके बाद सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके खुशी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था कि आखिर में आपको कर्मों का फल मिलता है। बहुत से लोग सलमान खान के खिलाफ बोलने से डरते होंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि सलमान बॉलिवुड को कंट्रोल करते हैं। लेकिन मुझे डर नहीं लगता।

सलमान से सोफिया की नाराजगी कि वजह

सोफिया बिग बॉस 7 का हिस्सा थीं, इसमें उनके साथ अरमान कोहली का झगड़ा हो गया था। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अरमान के खिलाफ लोनावला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी थी। उन्हें बिग बॉस के घर से कस्टडी में ले लिया गया था फिर छोड़ भी दिया गया था। शो के बाद सलमान खान ने अरमान को अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में अहम रोल दे दिया था। यह बात सोफिया को नागवार गुजरी थी और उन्होंने सलमान के खिलाफ गुस्सा भी निकाला था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com