देश में बढ़ रहे आक्रोश से चिंतित हूं, हमें मुस्कुराने और संयम रखने की जरूरत है : सोनू निगम

By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Dec 2018 5:50:46

देश में बढ़ रहे आक्रोश से चिंतित हूं, हमें मुस्कुराने और संयम रखने की जरूरत है : सोनू निगम

नसीरुद्दीन शाह के बाद अब पाकिस्तानी संगीतकारों और ‘मी टू’ जैसे अभियानों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर पिछले दिनों चर्चा में रहे गायक सोनू निगम ने देश ले हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं देश बढ़ रहे रोष को लेकर काफी चिंतित हूं। हमें मुस्कुराने और संयम रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि लोगों में शिष्टाचार की आवश्यकता है। जिस तरह की भाषा का उपयोग लोग करते हैं वह आश्चर्यजनक है। मैंने अपने हर बयान में मर्यादा बनाए रखी। कुछ समय पहले सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक मीडिया सम्मेलन में अनु मलिक का समर्थन किया था। उस दौरान उन्होंने (Sonu Nigam) कहा था कि जो सम्माननीय महिला ट्विटर पर ऊटपटांग बातें कर रही हैं, वह एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी हैं जिन्हें मैं बेहद करीब मानता हूं।

हालांकि वह इस संबंध को भूल चुकी हैं। मैं शिष्टाचार बनाए रखना चाहूंगा। इस पर गायिका सोना महापात्रा ने मलिक को ‘लगातार उत्पीड़न' करने वाला व्यक्ति बताया था। इस बारे में सफाई देते हुए सोनू ने कहा कि जब मुझे कुछ कहना होगा तो मैं वह कहूंगा जिस पर मुझे विश्वास है। मैं सच कहूंगा। आंख के बदले आंख ... यह मेरा चीजों से निपटने का तरीका नहीं है। इससे केवल मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या), रोड रेज (सड़क पर चालकों द्वारा हिंसक रोष व्यक्त करना) जैसी घटनाएं ही होती हैं।

गौरतलब है कि सोनू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह पाकिस्तान से होते तो उन्हें भारत में काम करने के अधिक अवसर मिलते। हालांकि बाद में इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि यह बयान उन्होंने संगीत जगत में मौजूदा रॉयल्टी के संदर्भ में दिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com